मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में आरोपी गिरफ्तार
टीम एक्शन इंडिया
मनीष कुमार
अम्बाला: पुलिस अधीक्षक अम्बाला जशनदीप सिहँ रंधावा के निदेर्शानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा अपराधिक मामलो में वांछित आरोपियो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान 13 जून को इस मामले में सीआईए-1 अम्बाला के पुलिस दल ने निरीक्षक हरजिन्द्र सिहँ के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए पाँच हजार रुपए के ईनामी वांछित आरोपी आर्दश कुमार निवासी प्लाट नम्बर 106 राजीव कालोनी पोलट्री एरिया नीलोखेडी जिला करनाल को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस मामले में संलिप्त तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
मामले में अनुसंधान जारी है। इस मामले के सम्बन्ध में उप-अधीक्षक केन्द्रीय कारागार अम्बाला डा0 राजीव कुमार ने 05 मई 2021 को थाना बलदेव नगर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 05 मई 2021 को केन्द्रीय कारागार अम्बाला में निरीक्षण के दौरान कैदी बृजपाल, अमृतपाल व कैदी महिला की तलाशी लेने पर उनके पावँ की चप्पलों की जोड़ियों से कुल 68 ग्राम 260 मिलिग्राम हैरोइन बरामद हुई है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जिम्मेवारी सीआईए-1 के पुलिस दल को सौंप दी थी।