तस्करी का आरोपित गिरफ्तार, सोने के चार बिस्कुट बरामद

X
Action India14 Nov 2019 10:38 AM GMT
गुवाहाटी (असम)। एएनएन (Action News Network)
महानगर के लोकप्रिय गोपीनाथ बोर्दोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से तस्करी के एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से सोने की चार बिस्कुट बरामद हुए हैं।सीमा शुल्क विभाग (कस्टम) ने गुरुवार को बताया कि गुवाहाटी से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट जी 8-257 पर सवार होने के लिए बुधवार की देर शाम अजमत अली एयरपोर्ट पहुंचा।
जांच के दौरान सीआईएसएफ ने पाया कि उसने मलद्वार में कोई धातु छिपाया हुआ है।डॉक्टरों के मदद से सोने के चार बिस्कुट बरामद हुए, जिसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी गई है । सीमा शुल्क विभाग इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित से पूछताछ कर रही है।
Next Story