वृद्ध पात्र लोगों की पेंशन हेतु कार्यवाही, प्राथमिक शाला के छात्र-छात्राओं ने रखी मांग
डिण्डौरी
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री विमलेश सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत पिण्डरूखी के प्राथमिक शाला के छात्र-छात्राओं ने सीईओ जिला पंचायत के सामने लिखित में अपनी मन की बात रखी कि प्राथमिक शाला प्रांगण में बारिश के समय पानी भर जाता है जिस कारण से विद्यालय पहुंचने में बहुत दिक्कत आती हैं। इसलिए यहां पर समतल मैदान करते हुए नाली निर्माण कार्य कराया जाए ताकि स्कूल आने जाने किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इस संबंध में तत्काल सीईओ जनपद पंचायत मेंहदवानी को विद्यालय में कार्य करने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत पिण्डरूखी के बुजुर्ग महिला पुरूष जो वृद्धा पेंशन के पात्र होने के कारण कैंप में अपनी समस्या बतायी। जिस पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री विमलेश सिंह ने सचिव एवं महिला बाल विकास अधिकारी सिंगौर को तत्काल वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन की त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।