बाथरूम में मिली एक्टर आदित्य सिंह राजपूत की लाश, ड्रग्स के ओवरडोज ने ले ली जान
मॉडल, कास्टिंग को-ऑर्डिनेट और अभिनेता आदित्य सिंह राजपूत का निधन हो गया है। 22 मई को अभिनेता अचेत अवस्था में अपने घर के बाथरूम में पड़े मिले, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।बताया जा रहा है कि आदित्य सिंह राजपूत मुंबई के एक इलाके में बहुमंजिला इमारत के 11वें फ्लोर पर रहते थे। इसी फ्लोर के वॉशरूम में उनकी लाश मिली है।
दोस्त को मिली आदित्य सिंघ राजपूत की लाश
बताया जा रहा है कि आदित्य की लाश उनके दोस्त को घर के वॉशरूम में मिली है। दोस्त उन्हें बिल्डिंग के वॉचमैन की मदद से पास के अस्पताल लेकर गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से लिखा हुआ है कि आदित्य सिंह राजपूत की मौत ड्रग्स के ओवरडोज की वजह से हुई है।
आदित्य के निधन से मॉडलिंग-एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर
आदित्य सिंह पेशे से मॉडल, एक्टर और कास्टिंग को-ऑर्डिनेटर थे। उन्होंने कास्टिंग को-ऑर्डिनेटर के तौर पर इंडस्ट्री में कई चेहरों को मौका दिया था। इंडस्ट्री में उन्होंने अपनी जबर्दस्त पकड़ बना रखी थी। उन्होंने मॉडल के तौर पर कई ब्रांड्स के साथ काम किया तो वहीं एक्टर के तौर पर उन्हें कई अभिनेताओं के साथ स्क्रीन शेयर करते देखा जा चुका था। उनके निधन से फिल्म, टीवी और मॉडलिंग इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है।
दिल्ली के आदित्य ने फिल्मों, टीवी शोज में काम किया
आदित्य सिंह राजपूत मूल रूप से दिल्ली से थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडल के तौर पर की थी। उन्होंने 300 से ज्यादा विज्ञापनों में काम किया था। बाद में वे एक्टिंग की दुनिया में आए। बतौर अभिनेता उन्होंने ‘क्रांतिवीर’ और ‘मैंने गांधी को नहीं मारा’ जैसी फिल्मों में काम किया था। आदित्य ने रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला 9’ में बतौर कंटेस्टेंट काम किया था। वे ‘लव, आशिकी, कोड रेड आवाज़ सीजन-9 और बेड बॉय सीजन 4 जैसे टीवी शोज में भी दिखाई दिए थे।