अन्य राज्यबिहार

बिहार बिजनेस कनेक्ट-2023 में अडानी ग्रुप ने 8700 करोड़ का इन्वेस्टमेंट का किया ऐलान

पटना

बिहार में  शुरू हुए Bihar Business Connect को निवेशकों को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. दो दिन में ही तमाम बड़ी कंपनियों ने राज्य में इन्वेस्टमेंट के लिए करार किए हैं. इसमें एशिया के दूसरे और दुनिया के 14वें सबसे अमीर इंसान गौतम अडानी (Gautam Adani) भी शामिल हैं. बिहार के विकास के लिए आगे आया अडानी ग्रुप (Adani Group) राज्य में 8,700 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करने जा रहा है. आइए जानते हैं क्या है अडानी का बिहार इन्वेस्टमेंट प्लान…

बिहार बिजने कनेक्ट के दूसरे दिन ऐलान
रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार बिजनेस कनेक्ट-2023 के दूसरे दिन अडानी समूह की ओर से Bihar में 8,700 करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट प्लान के बारे में जानकारी शेयर की है. ग्रुप का बिहार में ये पहला निवेश नहीं है, इससे पहले भी करीब 800 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है और अब इसे 10 गुना ज्यादा किया गया है. इस इन्वेस्टमेंट की घोषणा अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के निदेशक प्रणव अडानी (Pranav Adani) ने की.

इन सेक्टर्स में निवेश की है तैयरी
अडानी एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर प्रणव अडानी की ओर से इस इन्वेस्टमेंट प्लान के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया कि 1200 करोड़ों रुपये में दो वेयरहाउस इस प्लान में शामिल हैं, जिनमें से एक 150 एकड़ में फैला वेयरहाउस पटना में भी बनेगा. इसके अलावा पूर्णिया, बेगूसगू राय, दरभंगा, समस्तीपुर, किशनगंज और अररिया में स्टोरेज कैपिसिटी को बढ़ाने पर काम होगा. नालंदा व गया में सिटी गैस योजना के विस्तार पर 200 करोड़ बड़े निवेश की तैयारी है. सासाराम में को-जेनरेशन में 800 करोड़ और सीमेंट सेक्टर में 2500 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. इसके साथ ही स्मार्ट मीटर पर भी 300 करोड़ का खर्च अडानी ग्रुप करेगा.

Adani Group देगा 10000 रोजगार
Gautam Adani के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप की ओर से प्रणव अडानी ने अपने संबोधन के दौरान बताया कि राज्य में 8,700 करोड़ रुपये के अभूतपूर्व निवेश के जरिए तमाम सेक्टर्स में बिहार के 10,000 लोगों के लिए डायरेक्ट और इन-डायरेक्ट नौकरियों के अवसर पैदा होंगे. रणनीतिक निवेश रसद, गैस वितरण और कृषि क्षेत्र को लक्षित करता है, जो एक परिवर्तनकारी आर्थिक प्रभाव का संकेत देता है.

'नीतीश के विकास विजन के साथ'
अडानी एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर प्रणव अडानी ने बिहार में बदलाव को रेखांकित करते हुए कहा है कि अडानी ग्रुप मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) के विकास विजन के साथ है. उन्होंने कहा कि बिहार में निवेश के लिए अनुकूल माहौल है और कई आकर्षक योजनाएं हैं. इसके साथ ही लेबर से लेकर जमीन तक की उपलब्धता में सरकार सहयोग करती है, जो कि इन्वेस्टमेंट के लिहाज से सबसे जरूरी है.

गौरतलब है कि Bihar Business Connect में दो दिनों में 302 कंपनियों ने राज्य सरकार के साथ करीब 50,000  करोड़ रुपये के इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट पर करार किए हैं.

दो दिनों तक चले इस एतिहासिक आयोजन में कुल 300 कंपनियों ने 50,530 करोड़ रुपये के निवेश के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए. अडानी इंटरप्राइजेज के डायरेक्टर प्रणव अडानी ने बिहार में 8700 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की. इससे करीब 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा.

सीएम नीतीश कुमार ने दिलाया भरोसा

सम्मेलन के दूसरे दिन गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्योग विभाग के कॉफी टेबल बुक का लोकार्पण किया. निवेशक उद्यमियों को शॉल ओढ़ाकर और मोमेंटो देकर उनको सम्मानित किया. सभागार में उपस्थित सभी उद्यमियों से मुलाकात की. उन्होंने उद्यमियों को भरोसा दिलाया कि बिहार सरकार उन्हें हर तरह की मदद और सुविधा प्रदान करेगी.

उद्योग मंत्री समीर महासेठ क्या बोले?

इस मौके पर उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि बिहार आगे बढ़ रहा है. अगर तीन बातें और जुड़ जाएं तो राज्य का विकास चौगुना बढ़ जाएगा. नेपाल की बारिश से बिहार में बहुत तबाही होती है. अगर नेपाल के साथ भारत का जल प्रबंधन समझौता हो जाए तो बिहार बाढ़ की आपदा से बच सकता है. अगर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल जाए तो इसका औद्योगिक विकास और तेज हो जाएगा. तीसरी प्रमुख बात ये कि अगर बिहार को स्पेशल इकोनॉमिक जोन में शामिल कर लिया जाये तो इसका आर्थिक विकास और भी बढ़ जाएगा.

उन्होंने कहा कि निवेशक उद्यमियों का बिहार में स्वागत है. बिजली, पानी और सड़क के मामले में बिहार ने बहुत तेजी से तरक्की की है. इसकी वजह से बिहार निवेश के लिए एक आदर्श डेस्टिनेशन है. राज्य के 12 विभाग समन्वय बनाकर उद्यमियों का सहयोग कर रहे हैं. राज्य में उद्योग के लिए पहले से तीन हजार एकड़ जमीन उपलब्ध है. बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 औद्योगिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा.

प्रणव अडानी ने नीतीश कुमार की कर दी तारीफ

वहीं अडानी इंटरप्राइजेज के डायरेक्टर प्रणव अडानी ने कहा कि नीतीश कुमार जब रेल मंत्री ते तब उन्होंने 2003 में रेलवे में इंटरनेट से रेल टिकट बुकिंग की सेवा शुरू की थी. आज यह सेवा पूरी दुनिया में सबसे व्यस्त रेल टिकट बुकिंग सिस्टम है. नीतीश कुमार बिहार को आगे ले जाने की सोच के साथ काम कर रहे हैं. अडानी ग्रुप बिहार में पहले से 850 करोड़ रुपये निवेश कर चुका है. अब यह ग्रुप बिहार में सीमेंट उद्योग भी शुरू कर रहा है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button