आदर्श नगर एक्सटेंशन: स्वास्थ्य जांच शिविर में400 लोगोंने करवाई जांच
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: दिल्ली के आदर्श नगर एक्सटेंशन के शिव मंदिर में रेजीडेंट वैलफेयर एसोसिएशन आदर्श नगर एक्सटेंशन और श्रीराधा कृष्ण दर्शन परिवार आदर्श नगर(धार्मिक कमेटी अपना परिवार संस्था दिल्ली) ने नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। सीके बिरला हॉस्पीटल की टीम के द्वारा शिविर में आये हुए मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी की जांच की गई।
साथ ही विशेषज्ञों द्वारा स्कीन, कैंसर, डेंटल, बच्चों के स्वास्थ्य की जांच, आंखों की जांच, हड्डी, स्त्री रोग सहित कई प्रकार की जांच की गई व उचित सलाह दी गई। इस मौके पर डाक्टरों की टीम में डॉ. किरण गुप्ता, डॉ नीरज गोयल, नितिन अरोडा, नितिन गर्ग, गौरव नागपाल टीम, मनीष गर्ग, सुरति केसरी गर्ग, स्मृति सोबती सहित कई डाक्टरों ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और उचित सलाह दी।
इस मौके पर अतिथि के रूप में दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री मंगत राम सिंघल, आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक पवन शर्मा, निगम पार्षद नेहा अग्रवाल प्रदीप अग्रवाल, हरेंद्र शर्मा आरडब्ल्यूए प्रधान ए ब्लॉक मजलिस पार्क, इंद्रमणि तिवारी, आरडब्ल्यूए प्रधान जी ब्लॉक जहांगीर पूरी, एडिशनल एसएचओ राजीव, सुरेंद्र गर्ग, सुनील खन्ना, पुनीत कोहली के अलावा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक मनोज सिंघल व पंकज गोयल ने बताया कि इस शिविर में लगभग 400 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस अवसर पर आरडब्ल्यूए के प्रधान सुरेश गोयल, कार्यकारी महासचिव अशोक जिंदल, प्रधान विजय गोयल, कोषाध्यक्ष महावीर मित्तल, कार्यकारिणी नवीन जैन, गौरव गर्ग और मनोज कुमार सिंघल, कार्यक्रम सहयोगी मनोहर लाल शर्मा, संजय अत्री, सुशील गुप्ता, पंकज गोयल, पवन जिंदल, अमित गुप्ता कोषाध्यक्ष अपना परिवार संस्था, अंजू सिंघल, पूनम चौहान, पुष्पा सिंह, अभिषेक बंसल, मुकेश गोयल, सुधीर गुप्ता, सुशील तायल, किरण चंद शर्मा, राकेश जुनेजा उपप्रधान आर्दश नगर आरडब्ल्यूए, संजय वर्मा, रिंकू शर्मा, जगदीश तालरा, नीरज कपूर, गोपी छाबडा, समय सिंह सिसोदिया सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।