बंद के बाद जागा प्रशासन, संगठनों को बातचीत के लिए बुलाया
टीम एक्शन इंडिया/फतेहाबाद
जिला में लगातार बढ़ती नशा तस्करी व आपराधिक घटनाओं के विरोध में बीते दिन हुए ऐतिहासिक फतेहाबाद बंद के बाद जिला प्रशासन ने बंद का आह्वान करने वाले सामाजिक संगठनों को बैठक का निमंत्रण दिया है। जिला उपायुक्त कार्यालय की तरफ से संगठनों को बातचीत के लिए 16 मार्च को लघु सचिवालय स्थित सभागार कक्ष में बुलाया गया है। बैठक में जिला उपायुक्त स्वयं आॅला अधिकारियों संग संगठनों द्वारा सौंपे गए मांगपत्र के अलावा जिला की सुरक्षा व्यवस्था व नशा तस्करी पर नियंत्रण बाबत मंथन करेंगे।
गौरतलब है कि बीते दिन शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के आह्वान पर शहरवासियों ने स्वेच्छा से 12 बजे तक का ऐतिहासिक बंद करके जता दिया था कि अब वह अपराध और नशा तस्करी को कहीं भी बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है। रोष प्रदर्शन कर रहे संगठनों ने जिला प्रशासन को 7 दिन में अपराध व नशा मुक्त फतेहाबाद बनाए जाने के लिए ठोस कदम उठाए जाने का अल्टीमेटम दिया था। अतिरिक्त उपायुक्त अजय चोपड़ा ने मांग पत्र लेने उपरांत जल्द बंद का आह्वान करने वाले संगठनों के पदाधिकारियों से बैठक करके हालात सुधारने की दिशा में कड़े निर्णय लेने का आश्वासन दिया था। बंद के अगले ही दिन जिला उपायुक्त कार्यालय से बंद का आह्वान करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता हरदीप सिंह को सभी संगठनों के अध्यक्षों के साथ इस बैठक में आने का न्यौता दिया गया। हालांकि पहले यह बैठक 16 मार्च की सुबह होनी थी, लेकिन किन्ही कारणों से इसे दोपहर बाद किया गया है।
प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे जिन्दगी संस्था अध्यक्ष हरदीप सिंह ने कहा कि डीसी कार्यालय से उन्हें 16 मार्च को बैठक का न्यौता मिला है। बंद में अहम भूमिका निभाने वाले सभी संगठनों के अध्यक्षों को साथ वे बैठक में जाएंगे। इस दौरान क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था बारे अपना पक्ष रखेंगे। उन्होंने कहा कि उम्मीद है, जिला उपायुक्त जनभावनाओं का सम्मान करते हुए इस बैठक में बड़े निर्णय लेंगे।