
किशोरावस्था एक बहुत ही नाजुक दौर: एनआर ठाकुर
मंडी/खेमचंद शास्त्री
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंडी के द्वारा राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडी में किशोरावस्था शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आययोजित किया।कार्यक्रम में मंडी जिला के 162 स्कूलों के 320 अध्यापक भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त जिला जन सूचना एवं स्वास्थ्य अधिकारी एनआर ठाकुर मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को स्कूली स्तर पर कैसे जागरूक किया जाए इस पर अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के उपरांत एनआर ठाकुर ने बताया कि किशोरावस्था एक बहुत ही नाजुक दौर होता है जिसमें बच्चे को अधिक मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है तथा अध्यापक की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि आज अध्यापकों को स्कूली बच्चों के बीच किशोरावस्था से संबंधित शारीरिक व मानसिक बदलाव, नशीले पदार्थ का दुरुपयोग, एचआईवी एड्स एवं कम उम्र में होने वाले विवाह से हुए दुष्परिणाम की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा यहाँ से प्रशिक्षण लेकर सभी अध्यापक स्कूली स्तर पर बच्चों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देंगे। डाइट मंडी की हिंदी अध्यापक सविता ने बताया कि आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंडी द्वारा दुरावस्था शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें 320 अध्यापकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किशोरावस्था में बच्चों को शारिरिक व मानसिक बदलाव,नशीले पदार्थों के प्रति जागरूक करना है जिसको लेकर स्कूली अध्यापकों को जागरूक किया जा रहा हैं।