कारोबारटेक एंड ऑटो

iPhone 15 Series की एडवांस बुकिंग कल से, भारत में इसकी कीमत को लेकर क्यों हो रही चर्चा, जानें

नई दिल्ली : एप्पल ने अपने एक मेगा इवेंट में आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स को लॉन्च कर दिया है. जिसकी एडवांस बुकिंग 15 सितंबर यानी कल से शुरू हो जाएगी और 22 सितंबर को इसकी बिक्री होगी. ये हैंडसेट फेज 1 के तहत कई देशों में लॉन्च हो गया है, जिसमें भारत भी शामिल है. लेकिन हर साल की तरह इस बार भी इसके प्राइस में भारत और हांग-कांग, दुबई और अमेरिका जैसे देशों में काफी अंतर है.

प्रो मॉडल– iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के लिए भारत और अन्य देशों के बीच कीमत का अंतर और भी बड़ा है. Apple ने iPhone 15 को पिछले साल के मॉडल की तुलना में 5,000 रुपये अधिक और iPhone Pro Max के लिए 20,000 रुपये अधिक कीमत पर लॉन्च किया है. हालांकि ध्यान देने वाली बात ये है कि प्रो मैक्स का बेस स्टोरेज 128GB से बढ़ाकर 256GB कर दिया गया है. जिसका मतलब है कि आपको डबल स्टोरेज मिल रहा है. साथ ही नए आईफोन को USB Type-C चार्जिंग पोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है.

भारत और दुबई में लॉन्च आईफोन प्रो की कीमत में तो इतना अंतर है कि कोई व्यक्ति भारत से दुबई जाकर कम खर्च में iPhone 15 Pro Max ला सकता है. आइए एक नजर डालते हैं किस देश में आईफोन 15 सीरीज का क्या कीमत है….

आईफोन मॉडल स्टोरेज भारत ब्रिटेन अमेरिका सिंगापुर ऑस्ट्रेलिया वियतनाम
आईफोन 15 128GB ₹79,900 ₹82,097 ₹66,315 ₹79,217 ₹79,744 ₹78.066
256GB ₹89,900 ₹92,597 ₹74,654 ₹88,798 ₹90,352 ₹88.366
512GB ₹109,900 ₹113,197 ₹91,244 ₹108,521 ₹108,976 ₹108.766
आईफोन 15 प्लस 128GB ₹89,900 ₹92,597 ₹74,654 ₹88,448 ₹87,741 ₹88.366
256GB ₹99,900 ₹102,897 ₹82,866 ₹98,118 ₹98,429 ₹98.666
512GB ₹119,900 ₹123,497 ₹99,458 ₹117,682 ₹117,027 ₹118.966
आईफोन 15 प्रो 128GB ₹134,900 ₹102,897 ₹82,866 ₹100,552 ₹98,429 ₹98.666
256GB ₹144,900 ₹113,197 ₹91,244 ₹109,710 ₹108,976 ₹108.766
512GB ₹164,900 ₹133,797 ₹107,836 ₹129,880 ₹127,641 ₹129.166
1TB ₹194,900 ₹154,397 ₹124,428 ₹149,750 ₹146,307 ₹149.566
आईफोन 15 प्रो मैक्स 256GB ₹159,900 ₹123,497 ₹99,458 ₹122,835 ₹117,027 ₹118.966
512GB ₹179,900 ₹144,097 ₹115,050 ₹141,406 ₹135,693 ₹139.366
1TB ₹209,900 ₹164,697 ₹131,642 ₹160,977 ₹154,358 ₹159.766

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button