भारत स्काउट एंड गाइड का एडवेंचर कैम्प आयोजित
टीम एक्शन इंडिया
मनीष कुमार
अम्बाला: जिÞला शिक्षा अधिकारी अंबाला सुरेश कुमार की अनुमति से भारत स्काउट एंड गाइड 71वें एडवाइंचर कैंप में जिÞला अंबाला से राजकीय विद्यालयों के स्काउट एंड गाइड अध्यापकॉ का दल डीओसी संजय कौशिक और डीओसी मनोज कुमार के नेतृत्व में रिटायर्ड प्रिंसिपल कम बीईओ सुरेन्द्र मोहन वत्स के साथ 45 की संख्या में वेस्ट बंगालर् डार्जलिंग कुरसांग में दिनांक 3.6.2024 से तक 7,6,ह्व.2024 चलने वाले अडवैंचर कैंप में शामिल है ।
इस कैंप में सभी पार्टिसिपेंट्स ने कलरफुल एक्टिविटीज में भी भाग लिया गया मुख्य अथिति और गेस्ट आॅफ आनर जोगिंदर सिंह स्टेट कमिश्नर वेस्ट बंगाल ) के तौर पर कैंप में उपस्थित रहें । विवेक दास कैंप इंचार्ज ने सुरेन्द्र मोहन वत्स का स्काउट स्कार्फ पहना कर स्वागत किया ।
सभी पार्टिस्पेंट्स को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए ।इस दौरान ट्री टॉप ,म्यूजिÞयम ,हनुमान स्टैच्यू ,नेता सुभाष चंद्र बोस म्यूजिÞयम गीदा पहाड़ ,टी गार्डन ,शूटिंग धुड़ सवारी में भाग लिया गया ।
इस कैंप में डी ई ओ आफिस से मोहन लाल ,विनोद कुमार आॅडिटर,राम कुमार अजैव सिंह महिला विंगसे पूजा कौशिक ,गीता ,नीरज ,परमजीत ,निशा ,रजनी ,सविता .नीलम ,किरण ,रेशमा ,सरोज ,रजनी ,शैली ,सतवीर ,भगवती शामिल है ।हम अंबाला के सभी सदस्य जिÞला शिक्षा अधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए साथ ही विवेक इंचार्ज एडवैंचर कैंप का बहुत शानदार प्रबंध के लिए धन्यवाद करते है ।