अफगान सेनाओं ने काबुल में छापा मारा

नई दिल्ली । एएनएन (Action News Network)
अफगान सेनाओं ने काबुल के उत्तर में एक ऑपरेशन के दौरान छापा मारा . ऑपरेशन एनडीएस और अफगान नेशनल पुलिस की विशेष इकाइयों द्वारा आयोजित किया गया था। अफगान नेशनल पुलिस की विशेष इकाइयों और राजधानी शहर के उत्तर में 25 किलोमीटर की दूरी पर काबुल प्रांत के शकरदरा जिले में राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय की एक कार्रवाई में दाएश के लगभग पांच सदस्य मारे गए .अफ़ग़ान सेना के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की।
सूत्रों ने बताया कि ऑपरेशन मंगलवार शाम करीब 11 बजे शकरदरा जिले के कोकिन-ए-पेइन गांव में किया गया और सूत्रों ने कहा कि मारे गए लोगों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। ऑपरेशन के दौरान समूह के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था। जो लोग छापे में मारे गए या गिरफ्तार किए गए, वे काबुल शहर में आतंकवादी हमलों की साजिश रचने में शामिल थे। सूत्रों ने कहा कि बड़ी मात्रा में विस्फोटक और हथियार जब्त किए गए। इस ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों के 2 लोग मारे गए तथा 6 अन्य घायल हुए |