खेल-खिलाड़ी

T20 वर्ल्ड कप में अफगान‍िस्तान ने न्यूजीलैंड को बुरी तरह मसला, रच द‍िया इत‍िहास

गुयाना

अफगान‍िस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूजीलैंड के होश उड़ाकर रख द‍िए. 8 जून को गुयाना के प्रोव‍िडेंस स्टेडियम में खेले गए मैच में अफगान‍िस्तान ने न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ शानदार और जानदार जीत दर्ज की. इस मुकाबले में अफगान‍िस्तान ने 84 रनों से धमाकेदार व‍िजय प्राप्त की.

वहीं न्यूजीलैंड पर अफगान‍िस्तान पर यह टी20 क्रिकेट इत‍िहास में यह पहली जीत है. अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को 5 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पहली बार हराया है. दूसरी ओर, टी20 वर्ल्ड कप मैचों में न्यूजीलैंड की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार भी है.

इस मुकाबले में टॉस न्यूजीलैंड की टीम ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. अफगान‍िस्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर्स में 159/6 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम महज 75 रन पर ही सिमट गई.

इस मैच में अफगान‍िस्तान की टीम के जीत के हीरो रहमानुल्लाह गुरबाज रहे, ज‍िन्होंने 56 गेंदों पर 80 रनों की पारी खेली. उनको 'प्लेयर ऑफ द मैच' का ख‍िताब दिया गया.  वहीं इब्राह‍िम जादरान ने भी 44 रन बनाए.

वहीं जब अफगान‍िस्तान टीम की टीम ने गेंदबाजी की तो फजलहक फारुकी और कप्तान राश‍िद खान ने कहर बरपा दिया. दोनों ने 4-4 विकेट लिए. वहीं फजलहक फारुकी लगातार टी20  कप मैचों में 4+ विकेट लेने वाले अफगानिस्तान के पहले गेंदबाज हैं.

अफगान‍िस्तान की पारी की हाइलाइट्स

इस मुकाबले में अफगान‍िस्तान की ओर रहमानुल्लाह गुरबाज (80 रन, 56 गेंद, 5 चौके और 5 छक्के) और इब्राह‍िम जादरान (44 रन, 41 गेंद, 3 चौके, 2 छक्के) ने पहले व‍िकेट के ल‍िए 103 रन जोड़े. जादरान के आउट होने के बाद अजमतुल्लाह उमरजई आए, उन्होंने 13 गेंदों पर 22 रन बनाए. लेकिन इसके बाद अफगान‍िस्तान की टीम के लगातार विकेट गिरते गए. इस तरह वह 20 ओवर्स में महज 159/6 रन ही बना सकी. न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी को 2-2 विकेट मिले. वहीं लॉकी फर्ग्युसन को 1 सफलता मिली.

न्यूजीलैंड की पारी की हाइलाइट्स

160 रनों को चेज करने के ल‍िए उतरी न्यूजीलैंड की टीम हालत शुरू से अफगान‍िस्तान के गेंदबाजों ने खराब कर दी. न्यूजीलैंड की पारी की पहले ही ओवर की पहली गेंद पर फ‍िन एलन को फजलहक फारूकी ने शानदार इनस्व‍िंग गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया.

न्यूजीलैंड की एक तरह से बोहनी खराब हुई तो इसका असर पूरे बल्लेबाजी क्रम पर द‍िखा. इसके बाद तो कीवी टीम के बल्लेबाज 'तू चल मैं आया' वाली तर्ज पर लगातार आउट होते गए. शुरुआती बल्लेबाजों को जहां फारुकी ने निपटाया तो म‍िड‍िल ऑर्डर और लोअर म‍िड‍िल ऑर्डर की कमर कप्तान राश‍िद खान और मोहम्मद नबी ने तोड़ दी. न्यूजीलैंड की टीम पूरे ओवर्स में नहीं खेल पाई और महज 15.2 ओवर्स में 75 रन पर ऑलआउट हो गई.

अफगान‍िस्तान की ओर से फारूकी ने 3.2- 0-17-4 का खतरनाक स्पेल किया. वहीं कप्तान राश‍िद खान ने भी कंजूसी भरी गेंदबाजी की और 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट झटके. अनुभवी मोहम्मद नबी ने भी 4 ओवर में महज 16 रन देकर 2 विकेट झटके.

टी20 वर्ल्ड कप में फुल मेंबर देश द्वारा बनाए गए सबसे कम स्कोर

55 – इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, दुबई, 2021
60 – न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका, चटगांव, 2014
70 – बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, कोलकाता, 2016
72 – बांग्लादेश बनाम ऑस्ट्रेलिया, दुबई, 2021
75 – न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान, प्रोविडेंस, 2024

टी20 वर्ल्ड कप में अफगान‍िस्तान के लिए सबसे बड़ा अंतर (रन)

130 बनाम स्कॉटलैंड , शारजाह, 2021
125 बनाम युगांडा, प्रोविडेंस, 2024
84 बनाम न्यूजीलैंड, प्रोविडेंस, 2024*
62 बनाम नामीब‍िया, अबू धाबी, 2021

टी20 वर्ल्ड कप में कप्तान द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के आंकड़े

4/17 – राशिद खान बनाम न्यूजीलैंड, प्रोविडेंस, 2024*
4/20 – डेनियल विटोरी बनाम भारत, जोहान‍िसबर्ग, 2007
4/20 – जीशान मकसूद बनाम पपुआ न्यू गिनी, अल अमेरात , 2021

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
slot gacor toto 4d slot toto slot gacor thailand slot777 slot tergacor https://mataerdigital.com/ istanapetir slot gacor cupangjp situs maxwin ayamjp gampang menang slot online slot gacor 777 tikusjp situs terbaru slot istanapetir situs terbaru slot istanapetir situs terbaru slot
lemonadestand.online monitordepok.com portal.pramukamaros.or.id elibrary.poltektranssdp-palembang.ac.id cutihos.wikaikon.co.id pmb.umpar.ac.id industri.cvbagus.co.id ppdb.smpn1mantup.sch.id taqwastory.sma1bukitkemuning.sch.id media.iainmadura.ac.id omedia.universitasbumigora.ac.id pik.omedia.universitasbumigora.ac.id https://threadsofhopetextiles.org/bekleng/indexing/