
41 दिन की तपस्या के बाद हवन यज्ञ कर लगाया विशाल भंडारा
टीम एक्शन इंडिया
गन्नौर: गांव राजलू गढ़ी में रेलवे स्टेशन के समीप बाबा प्रेमनाथ की समाधि स्थल पर 41 दिन की तपस्या पूरी होने के बाद तपस्वी बाबा सुशील नाथ महाराज ने हवन यज्ञ कर विशाल भंडारा लगाया गया । भंडारे में आसपास के गांव के काफी संख्या में पहुंचे लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया ।
तपस्वी बाबा सुशील नाथ महाराज ने कहां की तपस्या के दौरान ग्रामीणों ने उनका जो सहयोग किया उसे वह हमेशा याद रखेंगे । सभी ग्रामीणों के सहयोग से तपस्या स्थल के पास विशाल भंडारा लगाया गया है । उन्होंने बताया कि वह गर्मी में अग्नि के धुनों के बीच व सर्दी में ठंडा पानी के मटको से तपस्या करते हैं । तपस्या के दौरान क्षेत्र की सुख शांति समृद्धि की मनोकामना करते हैं ।
भंडारे में मन्नत ग्रुप आफ होटल के चेयरमैन व समाजसेवी देवेंद्र कादियान ने पहुंचकर बाबा सुशील नाथ का आशीर्वाद लिया । भंडारे में गांव के युवाओं व लोगों ने अपनी सेवाएं दी । देवेंद्र कादियान ने संबोधित करते हुए कहा कि धार्मिक कार्यक्रमों से लोगों में आपसी भाईचारा व प्रेम की भावना बढ़ती है।
इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए । भंडारे के दौरान धार्मिक भजनों का भी आयोजन हुआ ।