![](https://actionindialive.com/wp-content/uploads/2024/07/gsta.jpg)
कड़े संघर्ष के बाद ट्रांसफर हुए शिक्षको की हुई वापसी
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: लंबी लड़ाई के बाद तबादला हुए सभी पाँच हजार शिक्षको के नाम आज वापिस उनके स्कूल पहुँच गए है।
राजकीय विद्यालय शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल महासचिव अजयवीर यादव के नेतृत्व में शिक्षा निदेशक से मिला। शिक्षा निदेशक ने आज सुबह ही कह दिया था कि आज सभी तबादला हुए शिक्षकों के नाम उनके स्कूल की स्कूल आईडी पर पहुंच जाएंगे तथा 1 जुलाई वाली स्थिति यथावत कायम कर दी जाएगी।
अपने कहे अनुसार अभी कंप्यूटर सेल के अधिकारियों से कहकर हमारी मौजूदगी में सभी टीचरों का वापस नाम भेज दिये गये है। साथ ही साथ जो गेस्ट टीचर्स हमारे स्थाई शिक्षकों के रिलीव के कारण प्रभावित हुए थे उनके लिए भी अजयवीर यादव ने शिक्षा निदेशक से निवेदन किया कि उन्हें भी तत्काल प्रभाव से वापस उनके पूर्व विद्यालय में भेज दिया जाए।
गेस्ट टीचर्स की भी होगी वापसी: इस पर शिक्षा निदेशक ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कंप्यूटर सेल के अधिकारियो से कहा कि गेस्ट टीचर्स का नाम भी वापस भेजना के लिए कार्रवाई कर दी जाए कंप्यूटर सेल के अधिकारियों ने तुरंत आश्वस्त किया कि कल तक सभी की स्थिति 1 जुलाई की तरह यथास्थिति अपने विद्यालय में पहुंच जाएंगे। जीएसटीए महासचिव अजयवीर यादव के साथ प्रतिनिधि मंडल में बी एल शर्मा, संदीप भारद्वाज, डॉ संजीव झा, प्रवीण उपाध्याय व ललिता अध्यापक और राघवेश चौहान शामिल थे। अध्यापक शक्ति मंच के उपाध्यक्ष बाबूलाल शर्मा ने कहा कि एक लंबी लड़ाई के बाद आज के आदेश से 5000 शिक्षकों को मानसिक रूप से शारीरिक रूप से पारिवारिक रूप से बहुत ही बड़ी राहत मिलेगी।
इसके लिए हम सभी शिक्षक साथियों को बधाई देते हैं तथा इस लंबी लड़ाई में हमारा सहयोग की भूमिका में दिल्ली के सभी सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का भी हम शुक्रगुजार करते हैं जिन्होंने रविवार के दिन छुट्टी होते हुए भी हमारी मुलाकात उपराज्यपाल दिल्ली से कराई और तत्काल प्रभाव से इन आदेशों के लिए मुख्य सचिव को निर्देशित कर बड़ी संख्या में प्रभावित शिक्षकों को एक बड़ी राहत दिलाई।