आदिल के बाद राखी सावंत की बेस्ट फ्रेंड ने बढ़ाई मुश्किलें, एक्ट्रेस के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन!
राखी सावंत को उनके बोल्ड और बिंदास अंदाज के लिए जाना जाता है। राखी कुछ भी करने से पहले ज्यादा सोचती नहीं हैं। वो काफी बेफिक्र हैं। इन दिनों राखी सावंत एक बार फिर अपने पति को लेकर चर्चा में आ गई हैं। अचानक से शादी, फिर मारपीट का मामला और इसके बाद पति के जेल पहुंचने की खबर सामने आई थीं। अब राखी के पति आदिल दुरानी जेल से छूट गए हैं और उन्होंने बाहर आते ही राखी सावंत पर कई गंभीर आरोप लगाए। इन आरोपों के बीच राखी सावंत की बेस्ट फ्रेंड राजश्री भी उनके खिलाफ खड़ी हो गई हैं और राखी के खिलाफ एक बड़ा एक्शन लिया है।
शॉक्ड हैं राखी
राखी सावंत की बेस्ट फ्रेंड राजश्री ने उनके लिए खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पैपराजी विरल भयानी ने राखी से बात की है। इस पर बात करते हुए राखी ने कहा, ‘तुम्हें हमेशा प्यार करती रहूंगी राजश्री। मैं ये सुनकर सदमे में हूं। मेरे सबसे बुरे वक्त में वो मेरे साथ खड़ी रही। यहां तक कि मैं भी उसके बुरे वक्त में उसके साथ खड़ी रही। वह हमेशा मेरी दोस्त रहेगी। मैं हैरान हूं। मुझे नहीं पता कि मेरी जिंदगी में क्या गलत हो रहा है।’
राजश्री खोलेगी की कई और राज
इस बारे में बात करते हुए राश्री ने दावा किया कि राखी ने उनके पति आदिल दुरानी के जेल से छूटते ही उन्हें धमकी दी थी। साथ ही राजश्री ने कहा कि उनके पास बताने के लिए और भी बहुत कुछ है, जो वो मीडिया के साथ साझा करेगी। फिलहाल राजश्री का कहना है कि कई चीजों के मद्देनजर उन्होंने एफआईआर दर्ज कराई है।
आदिल के दावे
आदिल ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें उसने कहा कि उससे शादी करने से पहले राखी ने रितेश को तलाक नहीं दिया था। आदिल का दावा है कि वो अब भी उससे पैसे लेती हैं। आदिल का दूसरा दावा है कि उसे ड्रग्स देकर राखी ने न्यूड वीडियो बनाए थे। उससे शादी के बाद चोरी-छिपे लंदन में पुराने पति रितेश से मुलाकात की थी। आदिल दुरानी ने बताया कि राखी उसे बुरी तरह पीटा करती थीं। आदिल दुरानी ने ये भी बताया कि राखी ने उससे लग्जरी गाड़ी और दुबई में घर खरीदवाया।
2.5 करोड़ से ज्यादा पैसे आदिल ने राखी पर किए थे खर्च
इसके अलावा आदिल दुरानी का दावा है कि उसने राखी सावंत पर कुल 2.8 करोड़ रुपये खर्च किए थे। साथ ही कहा कि राखी ने 3 लाख रुपये देकर इरानी लड़की से झूठा रेप केस कराया था। आदिल ने भी बताया कि राखी सावंत का यूट्रस नहीं है, जिस वजह से वो कभी मां नहीं बन सकती। शादी के बाद भी राखी मीडिया के सामने झूठ बोलती थीं। वो मीडिया के सामने पूछती थी कि आदिल से पूछो शादी कब करेगा।