खेल-खिलाड़ी

CSK और RR के बाद अब हैदराबाद पर टूर्नामेंट से बाहर होने की तलवार लटकी है, जानें सभी 8 टीमों का प्लेऑफ समीकरण

नई दिल्ली
राजस्थान रॉयल्स को गुरुवार, 1 मई की रात उस समय बड़ा झटका लगा जब टीम को मुंबई इंडियंस के हाथों 100 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार ने राजस्थान रॉयल्स का IPL 2025 में सफर समाप्त कर दिया है क्योंकि टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। राजस्थान रॉयल्स चेन्नई सुपर किंग्स के बाद आईपीएल 2025 से बाहर होने वाली दूसरी टीम बनी है। वहीं मुंबई इंडियंस ने इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया है। मुंबई के साथ अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें टॉप-4 में है। CSK और RR के बाद अब सनराइजर्स हैदराबाद पर टूर्नामेंट से बाहर होने की तलवार लटकी है, आईएक एक नजर IPL 2025 के प्लेऑफ समीकरण पर डालते हैं-

IPL 2025 प्लेऑफ समीकरण-
मुंबई इंडियंस-
राजस्थान रॉयल्स को अपने पिछले मुकाबले में हराकर मुंबई इंडियंस ने IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया है। टीम ने 11 में से अभी तक 7 मैच जीते हैं और उनके खाते में 14 अंक है। MI को प्लेऑफ का टिकट हासिल करने के लिए कम से कम एक और मैच यहां से जीतना होगा, मगर टीम की नजरें अब टॉप-2 में बने रहने की होगी ताकि उन्हें फाइनल के लिए दो मौका मिल सके।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 10 में से 7 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर मौजूद आरसीबी के खाते में मुंबई इंडियंस के बराबरी 14 अंक है, मगर बेहतर नेट रन रेट होने की वजह से MI टॉप पर हैं। मुंबई की तरह बेंगलुरु को भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए कम से कम दो पॉइंट्स चाहिए, मगर उनकी नजरें भी टॉप-2 पर ही होगी।

पंजाब किंग्स- श्रेयस अय्यर की पंजाब किंग्स 10 में से 6 मैच जीत चुकी है, केकेआर के खिलाफ उनका एक मैच बारिश की भेंट चढ़ा था जिस की वजह से उनके खाते में 13 अंक है। पंजाब को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए यहां से 2 और मैच जीतने होंगे तभी टीम 16 अंक का आंकड़ा पार कर पाएगी। वहीं टॉप-2 में बने रहने के लिए उन्हें तीन मैच जीतने की जरूरत है।

गुजरात टाइटंस- इस सीजन की सबसे बेस्ट टीमों में से एक शुभमन गिल की जीटी प्लेऑफ में पहुंचने की एक और प्रबल दावेदार है। गुजरात के 9 मैचों में 12 पॉइंट्स है। टीम को अभी 6 और मुकाबले खेलने हैं। इनमें से 2 मैच जीतकर वह प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर सकती है, मगर उनकी नजरें टॉप-2 पर होगी।

दिल्ली कैपिटल्स- धमाकेदार अंदाज में टूर्नामेंट का आगाज करने वाली दिल्ली की टीम अब लय खोती दिख रही है, पिछले दो मुकाबलों में उन्हें लगातार हार का सामना करना पड़ा है। टीम 10 में से 6 मैच जीतकर फिलहाल टॉप-4 से बाहर है। डीसी को प्लेऑफ का टिकट हासिल करने के लिए बचे 4 में से 2 मैच जीतने होंगे। अगर टीम 3 मैच हारती है तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है। दिल्ली को अपना नेट रन रेट भी सुधारने की जरूरत है।

लखनऊ सुपर जाएंट्स- 10 मैचों में इतने ही अंक हासिल करने वाली ऋषभ पंत की टीम को प्लेऑफ का टिकट हासिल करने के लिए बचे चार में से कम से कम तीन मैच जीतने होंगे। एलएसजी के अगले चार मैच पंजाब, बेंगलुरु, गुजरात और हैदराबाद के खिलाफ है। लखनऊ यहां से दो और मैच हारता है तो उनकी मुश्किलें बढ़ जाएगी।

कोलकाता नाइट राइडर्स- गत चैंपियन केकेआर के लिए प्लेऑफ की राह थोड़ी कठिन दिख रही है। टीम ने अभी तक खेले 10 में से 4 ही मैच जीते हैं, वहीं पंजाब किंग्स के खिलाफ उनका मुकाबला बारिश की वजह से धुला था। कोलकाता के खाते में फिलहाल 9 पॉइंट्स है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जरूरी 16 अंक हासिल करने के लिए उन्हें यहां से सभी मुकाबले जीतने होंगे तभी वह 17 पॉइंट्स तक पहुंच सकती है। अगर टीम एक मैच भी हारती है तो उनकी गाड़ी 15 पॉइंट्स पर अटक जाएगी, ऐसे में उन्हें दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा।

सनराइजर्स हैदराबाद- CSK-RR के बाद अब SRH पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। दरअसल, हैदराबाद के खाते में 9 मैच में 6 ही अंक है। अगर बेच 5 में से टीम 2 मैच भी हारती है तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अगर टीम को 16 अंक चाहिए तो हैदराबाद को यहां से अपने सभी मैच जीतने होंगे। वहीं अगर टीम 4 मैच जीतती है तो 14 अंकों के बावजूद उन्हें दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button