नशाबंदी के बाद अन्य कुरीतियों पर महिलाओं का मंथन
एसपी जैरथ
नाहन: ग्राम पंचायत टिटियाना में महिलाओं द्वारा शाठी पाशी का चौतरा महासु देवता के मंदिर प्रांगण में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पंचायत प्रधान पार्वती शर्मा द्वारा की गई।
बैठक में गांव की लगभग 120 महिलाओं ने भाग लिया। इसके साथ बैठक में मंदिर समिति, प्रज्ञा समिति तथा नव युवक मंडल के सदस्यों ने भी भाग लिया। प्रज्ञा समिति के उपाध्यक्ष मायाराम शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत टिटियाना में पिछले 15 वर्षों से पूर्ण रूप से नशाबंदी लागू है। गांव में किसी भी प्रकार के शादी विवाह या पार्टी में शराब परोसने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है।
गांव में जुआ खेलने या किसी भी प्रकार का नशा बेचने पर 5000 का जुमार्ना लगाया जाता है उसके बाद भी अगर वह नहीं मानता है तो पुलिस में केस किया जाता है। गांव में नशे और जुऐ पर प्रतिबंध से गाव में बहुत सुधार देखने को मिल रहा है खासकर युवा पीढ़ी को नशे से बचाने में यह पहल बहुत कामयाब रही आज के समाज में नशा एक भयंकर रूप धारण कर रहा है युवाओं को नशे से बचाने की बहुत बड़ी चुनौती है खासकर गिरिपार क्षेत्र में शादी विवाह या अन्य कार्यक्रम में नशे का प्रचलन बहुत ज्यादा बढ़ रहा है।
गांव में भी पिछले कुछ समय से फि र से नशे का प्रचलन बढ़ रहा था इसको लेकर गांव की सभी लोग चिंतित थे। गांव में पहले भी नशाबंदी लागू करने में गांव की महिलाओं की अहम भूमिका रही है आज गांव में महिलाओं ने बैठक करके फि र से निर्णय लिया है कि अगर किसी भी शादी विवाह या पार्टी में शराब परोसी गई तो उस कार्यक्रम का सभी लोग बहिष्कार करेंगे।