वायुसेना ने अपने उत्कृष्ट खिलाड़ियों को किया सम्मानित
वायुसेना ने अपने उत्कृष्ट खिलाड़ियों को किया सम्मानित
सहारण बने श्रीगंगानगर जिले के आम चुनाव के यूथ आईकन
मियामी ओपन में पदार्पण मैच में जीते सुमित नागल
नई दिल्ली
वायु सेना ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सार्जेन्ट पुलकित नारंग, सार्जेन्ट मोहम्मद नूरहसन और एल ए सी हिमांशु सहित वायु सेना के 19 खिलाड़ियों को सम्मानित किया है।
वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने यहां एक कार्यक्रम में इन खिलाड़ियों की उपलब्धियों का सम्मान करते हुए कहा, “आपने कड़ी मेहनत और उत्साह से न केवल वायुसेना बल्कि देश का मान बढ़ाया है।”
उन्होंने वायु योद्धाओं को शानदार उपलब्धियों के लिए बधाई दी और उनकी सराहना की। वायु सेना प्रमुख ने उनसे कड़ी मेहनत जारी रखने और वायु सेना का गौरव बढ़ाने का आग्रह किया।
समारोह के बाद पत्रकारों से बात करते हुए एयर मार्शल आर के आनंद ने कहा, “इस सम्मान समारोह के साथ हमारा लक्ष्य अन्य भारतीय वायु सेना कर्मियों को इस तरह के सम्मान हासिल करने के लिए प्रोत्साहित करना है।”
उन्होंने कहा, “वायुसेना को उम्मीद है कि उसके खिलाड़ी अपनी ताकत के दम पर इस साल ओलंपिक खेलों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और ख्याति हासिल करेंगे।”
सार्जेंट नारंग को 2022 और 2023 में अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए सम्मान मिला और सार्जेंट नूरहसन तथा एलएसी हिमांशु को राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में स्वर्ण पदक जीतने के लिए सम्मानित किया गया।
सार्जेंट टी दास, सार्जेंट मारुश पीएस, सार्जेंट भंडारी कृष्णा, सार्जेंट कुशल कुमार और सार्जेंट एचके शर्मा उन अन्य 19 खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने जिमनास्टिक्स, भारोत्तोलन, वुशु, अल्ट्रा मैराथन, साइक्लिंग, हैंडबॉल और अन्य खेलों में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीते थे।
सहारण बने श्रीगंगानगर जिले के आम चुनाव के यूथ आईकन
श्रीगंगानगर,
भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान उदय प्रताप सहारण को गंगानगर लोकसभा चुनाव 2024 के तहत गंगानगर जिले का यूथ आईकन बनाया गया है। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर लोकबंधु, सहारण, जिला परिषद के सीईओ मृदुल सिंह, एडीएम प्रशासन विरेन्द्र सिंह चौधरी सहित अन्य ने यूथ आईकन पोस्टर का विमोचन किया।
इस अवसर पर लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत 19 अप्रैल 2024 को मतदान दिवस पर आमजन से मतदान की अपील करते हुए सहारण ने कहा कि अधिक से अधिक मतदाता घरों से निकलकर मतदान करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सहारण को युवाओं के लिये प्रेरणा स्त्रोत बताते हुए कहा कि वे अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के लिये जागरूक करें ताकि गंगानगर जिला एक बार फिर मतदान में अग्रणी रह सके। जिला परिषद सीईओ मृदुल सिंह ने भी सहारण को शुभकामनाएं देते हुए स्वीप गतिविधियों में सहयोग की अपील की।
आपको बता दें कि स्वीप के तहत लोकसभा आम चुनाव 2024 में मतदाताओं को जागरूक करने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार नोडल अधिकारी, जिला परिषद के सीईओ मृदुल सिंह द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान उदय सहारण को गंगानगर लोकसभा चुनाव 2024 के तहत गंगानगर जिले का यूथ आईकन बनाया गया है। सहारण ने फर्स्ट टाईम वोटर्स और युवाओं से भी लोकसभा आम चुनाव 2024 में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है। इस अवसर पर उदय सहारण के पिता संजीव सहारण, स्वीप समन्वयक रमन असीजा, स्निगधा सहारण, प्रधानाचार्य राकेश बंसल सहित अन्य मौजूद रहे।
मियामी ओपन में पदार्पण मैच में जीते सुमित नागल
नई दिल्ली
भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने मियामी ओपन में अपने पदार्पण मैच में कनाडा के गैब्रियल डायलो को सीधे सेटों में हराकर शानदार शुरुआत की।
इस 26 वर्षीय खिलाड़ी ने गजब का धैर्य और जज्बा दिखाया तथा क्वालीफायर के पहले दौर में डायलो को 7-6(3) 6-2 से पराजित किया।
पिछले महीने चेन्नई ओपन की जीत के बाद विश्व के शीर्ष 100 खिलाड़ियों में जगह बनाने वाले नागल अगले दौर में कोलमैन वोंग का सामना करेंगे।
नागल ने पहले सेट को टाई ब्रेकर में जीतने के बाद दूसरे सेट में दबदबा बनाए रखा। उन्होंने इस सेट के पहले और सातवें गेम में डायलो की सर्विस तोड़ी।
इस जीत से नागल अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 92वीं रैंकिंग पर पहुंच सकते हैं।
नागल ने राफेल नडाल के अंतिम अवसर पर हटने के कारण अपने पिछले टूर्नामेंट इंडियन वेल्स के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई थी लेकिन तब वह पहले दौर में मिलोस राओनिच से हार गए थे।
इस भारतीय खिलाड़ी ने जनवरी में ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में भी जगह बनाई थी। अपने इस प्रदर्शन के दम पर उन्हें एटीपी रैंकिंग में शीर्ष 100 में जगह बनाने में मदद मिली थी।