राष्ट्रीय

म्यामांर में एयरस्ट्राइक, भारतीय सीमा में घुसे 2000 नागरिक, मिलिशिया ग्रुप PDF से छिड़ी सेना की जंग

चम्फाई

भारत-म्यांमार सीमा से लगे सीमावर्ती इलाकों में म्यांमार सेना के ताजा हवाई हमले के बाद लगभग 2000 लोग मिजोरम में प्रवेश कर गए हैं।अधिकारियों के अनुसार, म्यांमार सेना के हवाई हमले से प्रभावित कई नागरिक अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर मिजोरम के चम्फाई जिले में प्रवेश कर गए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चम्फाई जिले के डिप्टी कमिश्नर जेम्स लालरिंचन ने न्यूज एजेंसी एएनआई को फोन पर कहा, ताजा घटना के बाद लगभग 2000 म्यांमार नागरिक चम्फाई जिले में प्रवेश कर गए हैं। लालरिंचन ने बताया, “कई घायल म्यांमार नागरिक भी अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके चम्फाई जिले में घुस गए।” मामले में विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।

म्यांमार की सैन्य जुंटा 2021 के तख्तापलट में सत्ता संभालने के बाद से ही संघर्ष कर रही है। तीन जातीय अल्पसंख्यक बलों ने अक्टूबर के अंत में आक्रमण शुरू कर दिया था। उन्होंने कुछ कस्बों और सैन्य चौकियों पर कब्जा कर लिया। रॉयटर्स के अनुसार, नई लड़ाई जुंटा के लिए एक और झटका होगी, जो बढ़ते सशस्त्र विरोध के बीच बढ़ती ही जा रही है।

भारतीय सीमा के पास म्यांमार ने विद्रोहियों के गढ़ों पर हवाई हमले कर दिए। इसके बाद से ही मिजोरम में हाई अलर्ट है। बॉर्डर पर इन विद्रोहियों ने अपने गढ़ बना रखे हैं। म्यांमार की वायुसेना ने इन पर लगातार हमले कर रही है। इससे म्यांमार के हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। म्यांमार में सैन्य राज को जुंटा कहा जाता है।

रविवार रात से हो रही गोलीबारी

रविवार रात से म्यामांर की सेना और विद्रोही संगठनों के बीच भारत से लगी सीमा पर गोलीबारी जारी है. इसके बाद सैकड़ों की तादाद में म्यांमार के नागरिक शरण लेने के लिए सीमा के पास डटे हुए हैं. अधिकारियों के मुताबिक, म्यांमार की सेना और चिनलैंड डिफेंस फोर्स (सीडीएफ) के कैडर्स के बीच गोलीबारी शुरू हुई थी. यह संगठन साल 2021 में म्यांमार की सेना से मुकाबले के लिए बनाया गया था. 

चम्फाई के डिप्टी कमिश्नर जेम्स लालरिंचन ने कहा, रविवार शाम से ही गोलीबारी चालू है. यह पूरी रात जारी रही और सोमवार सुबह खत्म हुई. ऐसी भी रिपोर्ट्स हैं कि अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बम गिराए गए लेकिन भारत में कोई नुकसान नहीं हुआ.  सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक, पिछले दो हफ्तों में उत्तरी शान राज्य में (म्यांमार में चीन की सीमा के पास) लड़ाई तेज हो गई है. 

'हमें नहीं पता कितनों ने पार किया बॉर्डर'

म्यांमार में घटनाओं पर नजर रख रहे सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि हिंसा के बाद 1,000 से ज्यादा म्यांमार नागरिक, जो सीमा के करीब कस्बों और गांवों के निवासी थे, भारतीय सीमा में आ गए हैं. चम्फाई के डिप्टी कमिश्नर जेम्स लालरिंचन ने कहा, हम ठीक-ठीक नहीं कह सकते कि रविवार से कितने म्यांमार नागरिकों ने भारत में प्रवेश किया है. यह पिछले दो साल से नियमित रूप से चल रहा है. जब भी म्यांमार में ताजा हिंसा होती है, उस देश के नागरिक सुरक्षा के लिए भारत में आ जाते हैं. उनमें से अधिकांश वापस लौट जाएंगे जब स्थिति सामान्य हो जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button