अजीत यादव ने क्षेत्र मेंहो रहे कार्यों का किया निरीक्षण
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: बादली विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजेश यादव के मार्गदर्शन में वार्ड नम्बर-17 भलस्वा के निगम पार्षद अजीत यादव के द्वारा गुरूवार को वार्ड 17 भलस्वा के भलस्वा गांव में बन रही नई सड़क का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर निगम पार्षद अजीत यादव के साथ कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इस मौके पर निगम पार्षद अजीत यादव ने कहा कि मैं क्षेत्र के विकास पर ध्यान दे रहा हूं ताकि क्षेत्र की जनता को किसी भी प्रकार की समस्या से रूबरू न होना पडे।
उन्होंने आगे बताया कि आज मैंने वार्ड में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया है और जनता से भी मिलकर उनकी समस्याओं को सुना है। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि अपने घर का कूड़ा केवल कूड़ेदान व कूड़ा उठाने वाली गाड़ी में ही डाले, जिससे की क्षेत्र का वातावरण साफ और स्वच्छ नजर आये।