नीट व जे.इ. इ. मैन 2024 में छाया अक्षज इंटरनेशनल स्कूल का छात्र अथर्व त्यागी
टीम एक्शन इंडिया
पानीपत/कमाल हुसैन
नीट व जे.इ. इ. मैंन 2024 में अक्षज इंटरनेशनल स्कूल बापौली के छात्र अथर्व त्यागी ने 720 में से 665 अंक प्राप्त स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया है स्कूल डायरेक्टर सतीश त्यागी व प्रधानाचार्य डॉक्टर उपासना त्यागी ने स्टाफ सदस्यों के साथ मिठाई खिलाकर अथर्व त्यागी को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की !
प्रधानाचार्य डॉक्टर उपासना त्यागी ने बताया कि नीट 2024 व जे.इ. इ. मैंन 2024 में अक्षज इंटरनेशनल स्कूल बापौली के छात्र अथर्व त्यागी ने 720 में से 665 अंक प्राप्त किये व कुछ दिन पहले आये जे.इ. इ. मैंन 2024 के रिजल्ट में 98.7 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम प्रयास में ही अपना उत्कृष्ट परिणाम दिया। आज अक्षज परिवार अपने होनहार छात्र का गौरवशाली परिणाम देखकर फुला न समाया।
बच्चे की दिन रात की मेहनत व अध्यापकों से प्राप्त ज्ञान के समायोजन को सफलता के रूप में उद्घृत हुआ देखकर पूरे अक्षज परिवार को आनंद की अनुभूति हुई व सभी ने छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस खुशी के अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्या डॉ उपासना त्यागी ने सभी शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए सभी का मुँह मीठा करवाया। इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर सतीश त्यागी, मैनेजमेंट सदस्य संजय रावल, अमित कुमार, दिनेश, सुरेन्द्र अरोड़ा, स्टाफ में अनिल दुआ, मोनिका सैनी, परवीन शर्मा , ललित रावल व अन्य मौजूद रहे।