
मेहनत के बूते पूर्व पार्षदा की बेटी अक्षिता शर्मा बनी अधिवक्ता, लोगोंने दी बधाई
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: त्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतगर्त आने वाले वार्ड नंबर-63 से भाजपा से पूर्व निगम पार्षद रही मंजू संजय शर्मा की सुपुत्री अक्षिता ने अपनी लग्न व मेहनत के बूते वकालत की परीक्षा पास की है। उनकी इस सफलता पर जहां उनके घर खुशी का माहौल व्याप्त है।
वहीं उनके सहपाठियों सहित आम लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके बेहतर भविष्य की कामना की है। अक्षिता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता संजय शर्मा व मां मंजू शर्मा को दिया है। उन्होंने कहा कि पिता व मां ने जहां मुझे हमेशा आगे बढ़ने को प्रेरित किया। वहीं पूरे परिवार के हौसलावर्द्धन ने हमें सफलता की मंजिल तक पहुंचाया।
गरीबों की नि:शुल्क करूंगी मदद: पिता संजय शर्मा ने बताया कि मेरी बेटी अक्षिता बचपन से ही पढ़ाई में होशियार तो थी ही बल्कि समाज सेवा में भी काफी रूचि रखती है।
ोंकि मेरे पिता भी एक समाजसेवी रह चूके थे और मेरी पत्नी मंजू भी समाजसेवी पार्षदा भी रह चूकि है इसलिय हमारे घर का माहौल भी समाज सेवा की ओर झुका रहता है जिसके चलते अक्षिता के मन मे भी था कि वह भी बडी होकर समाज सेवा करना चाहती है। जिसके चलते अक्षिता ने अपनी कडी मेहनत के बदौतल वकालत की परिक्षा पास करते हुए अब अक्षिता से एडवोकेट अक्षिता शर्मा की उपाधि प्राप्त की है।
फर्स्ट डिविजन में हुई उर्तीण: अक्षिता शर्मा ने बताया कि उन्होंने आईपी विश्वविधालय की विवेकानंद इंस्टिीट्यूट आॅफ प्रोफेशनल स्टाडिज से बीए एल एल बी फर्स्ट डिविजन से पास की है, तथा बाहरवी में 92 प्रतिशत से पास की थी। अक्षित ने कहा कि आगे प्रेक्टिस के साथ-साथ गरीब व असाहय लोगों की नि:शुल्क सेवा करूंगी और हमारे पूर्वजों के समय से चली आ रही समाज सेवा करने की प्रथा को आगे बढ़ाउंगी। इस मौके पर अक्षिता व उनके माता पिता को बधाई देने वालों का उनके घर पर तांता लगा रहा, लोगों ने उनको बधाई देने के साथ ही दीर्धायु का शीष भी दिया।