खेल-खिलाड़ी
मैड्रिड ओपन क्वार्टर फाइनल में रूबलेव से हारे अल्काराज
मैड्रिड
कार्लोस अल्काराज का लगातार तीसरा मैड्रिड ओपन जीतने का सपना टूट गया जब क्वार्टर फाइनल में उन्हें आंद्रेइ रूबलेव ने तीन सेटों में हरा दिया। स्पेन के दूसरी वरीयता प्राप्त अल्काराज की शुरूआत अच्छी रही लेकिन वह सातवीं वरीयता प्राप्त रूबलेव से 6.4, 3.6, 2.6 से हार गए।
बाजू में चोट के कारण मोंटे कार्लो और बार्सीलोना में नहीं खेल सके अल्काराज का उसके बाद यह पहला टूर्नामेंट है। अन्य मैचों में टेलर फ्रिट्ज ने फ्रांसिस्को सेरूंडोलो को 6.1, 3.6, 6.3 से हराया। अब वह सेमीफाइनल में रूबलेव से खेलेंगे।
महिला वर्ग में गत चैम्पियन एरिना सबालेंका ने 17 वर्ष की मीरा आंद्रीवा को 6.1, 6.4 से हराया। अब वह एलेना रिबाकिना से खेलेगी जिसने यूलिया पुतिनत्सेवा को 4.6, 7.6, 7.5 से मात दी।