अलीपुर: भाजपा कार्यकर्ताओंने सांसद योगेन्द्र चंदौलिया के साथ सुनीं, पीएम के मन की बात
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: पीएम मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया। पीएम मोदी का लोकसभा चुनाव में जीत के बाद और अपने तीसरे कार्यकाल में यह पहला मन की बात कार्यक्रम था। पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 111वें एपिसोड को बाहरी उत्तरी दिल्ली के खेड़ा कला गांव में उत्तर पश्चिम लोकसभा सांसद योगेंद्र चंदोलिया के नेतृत्व में सुना गया। इस दौरान स्थानीय निगम पार्षद योगेश राणा, मंडल अध्यक्ष सतीश स्वामी सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद रहे।
मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई पार्इंट पर बात की। पीएम मोदी ने सबसे पहले चुनाव पर बात की और कहा कि मैं आज देशवासियों को धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने हमारे संविधान और देश की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं पर अपना अटूट विश्वास जताया है। 2024 का चुनाव दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव था।
जिसमें 65 करोड़ लोगों ने वोट डाले हैं। मैं चुनाव आयोग और मतदान प्रक्रिया से जुड़े हर एक व्यक्ति को इसकी बधाई देता हूं। इसके बाद उन्होंने केरल के कार्थम्बी छाते की बढ़ती डिमांड, एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम ,पेरिस ओलंपिक की तैयारी सहित कई पाईन्ट पर बात की।
मन की बात कार्यक्रम पश्चात सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने अपने संबोधन में कहा कि पीएम मोदी ने पार्टी द्वारा चलाए जा रहे एक वृक्ष मां के नाम कार्यक्रम का भी जिक्र किया है और जीवन में वृक्ष तथा पर्यावरण का महत्व बताया है। मैं सभी से अपील करता हूं कि 6 जुलाई तक चलने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। और एक वृक्ष मां के नाम कार्यक्रम को सफल बनाएं।
कार्यक्रम में अलीपुर निगम पार्षद योगेश राणा, मंडल अध्यक्ष सतीश स्वामी सहित सैकड़ो की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद रहे।