डेरा बाबा रूद्रानंद में श्रद्धालुओं के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं होगी उपलब्ध: मुकेश
टीम एक्शन इंडिया/ ऊना/ राजन पुरी
उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल डेरा बाबा रूद्रानंद आश्रम में चल रहे पंचभीष्म महायज्ञ के दौरान उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री परिवार सहित पवित्र धूने पर नतमस्तक हुए। इस दौरान उन्होंने अरणी मंथन कार्यक्रम में विशेष रूप से यज्ञशाला पहुंचकर भाग लिया और पवित्र हवन यज्ञ में आहुतियां भी डाली। कार्यक्रम के दौरान आश्रम के अधिष्ठाता स्वामी सुग्रीवानंद महाराज से भी उन्होंने परिवार सहित आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने स्वामी सुग्रीवानंद महाराज के साथ आश्रम परिसर में हाल ही में बनाए गए नए लंगर हॉल का लोकार्पण भी किया। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश के धार्मिक स्थलों का उत्थान करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हिन्दू संस्कृति के संरक्षण के लिए मंदिरों के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि डेरा बाबा रूद्रानंद स्थल महाराज सुग्रीवानंद की वर्षों की तपस्या, लगन व परिश्राम का ही प्रतिफल है कि इस समागम से इतने लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि साधू महात्मा तो काफी मिल जाएंगे, लेकिन ऐसे परम ज्ञानी व्यक्ति कम ही मिलते हैं। महाराज जी ने अपना पूरा जीवन इस डेरे के लिए सर्म्पण कर लाखों लोगों को इस धार्मिक स्थल से जोड़ा है।
उन्होंने लोगों से भी आहवान किया कि वे अपनी पूंजी का कुछ हिस्सा मानवता की सेवा और धार्मिक कार्यों में अवश्य लगाएं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डेरा बाबा रूद्रानंद में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक किलोमीटर सडक, नाला और डेरे में भव्य द्वार बनाया जाएगा। इस दौरान डेरा बाबा रूद्रानंद की ओर से खाद्य सामग्री का एक ट्रक आपदा राहत सहायतार्थ हेतू जिला मंडी को रवाना किया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री की धर्म पत्नि सिम्मी अग्निहोत्री और पुत्री आस्था अग्निहोत्री उपस्थित रही और महाराज जी का आशीर्वाद लिया। इस मौके डेरा बाबा रूद्रानंद से सुग्रीवानंद जी महाराज, हेमानंद, भागवत व्यास रमाकांत शास्त्री, सतपाल शास्त्री सहित अन्य उपस्थित रहे।
चिंतपूर्णी मंदिर में रोपवे के लिए 76 करोड़ की राशि मंजूर मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए भव्य मंदिर बनाया जा रहा है। श्रद्धालुओं को सुगमता से माता श्री चिंतपूर्णी के दर्शन हो सके इसके लिए सुगम दर्शन प्रणाली की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि इसी प्रणाली के तहत 100 के भीतर माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर को लगभग एक करोड़ रुपए की आय हुई है। इसके अतिरिक्त माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर में 76 करोड़ रुपए की राशि रोपवे निर्माण के लिए स्वीकृत की गई है। उन्होंने कहा कि डेरा बाबा रूद्रानंद में श्रद्धालुओं के लिए भी सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।