
पानीपत शहर को जाम से मुक्ति दिलाने को लेकर करेंगे सभी प्रयास: वीरेंद्र दहिया
टीम एक्शन इंडिया/पानीपत
उपायुक्त वीरेंद्र दहिया ने कहा कि पानीपत शहर को टैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिए हर संभव सभी प्रयास किए जाएंगे। जिसके लिए पुलिस प्रशासन व अन्य संबंधित विभागों का भी सहयोग लिया जाएगा। वहीं डीसी के निर्देश पर एसडीएम वीरेंद्र ढुल व पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को शहर में स्थानीय सेक्टर 13-17 कट से लेकर जीटी रोड पर गांव सिवाह तक और गोहाना रोड व असंध रोड सहित विभिन्न जगहों पर जाम की स्थिति बनने वाले प्वाईंटों का जायजा लिया। इसी के साथ ही उन्होंने जाम लगने के कारण व अन्य बेहतर ट्रैफिक संचालन व्यवस्थाओं को लेकर भी जानकारी ली। इसके उपरान्त ट्रैफिक व्यवस्था की पूरी स्थिति की जानकारी उपायुक्त को दी गई। डीसी वीरेन्द्र दहिया ने कहा कि आमजन का भी नैतिक कर्तव्य बनता है कि वे भी ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए शहर को जाम मुक्त करने में सहयोग दें।