
मतगणना की सभी तैयारियां पूरी, कड़ी सुरक्षा के बीच होगी मतगणना
संगराय
जोगिंद्रनगर : 4 जून को आम लोकसभा चुनाव के तहत मंडी संसदीय सीट की मतगणना को लेकर 31-जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सभी तैयारियां पूरी की ली हैं। प्रात: आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम में पड़े मतों की गिनती प्रारंभ होगी। मतों की गिनती को 17 राउंड में पूरा किया जाएगा। सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतों की गिनती के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
उन्होंने बताया कि मत गणना के लिए लगभग 80 मतगणना कर्मियों को तैनात किया गया है। मतगणना से जुड़ी विभिन्न तरह की जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए मतगणना कर्मियों का पूर्वाभ्यास भी करवा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रात: आठ बजे से मतगणना स्थल राजकीय महाविद्यालय जोगिन्दर नगर में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना प्रक्रिया को प्रारंभ किया जाएगा।
मतगणना के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा कर्मी विभिन्न स्थानों पर तैनात रहेंगे। इस दौरान मतगणना स्थल की ओर आने वाले सभी संपर्क मार्गों में वाहनों की आवाजाही पूर्ण तौर पर प्रतिबंधित रहेगी।
उन्होने बताया कि मतगणना केंद्र में किसी भी मतगणना कर्मी एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के मतगणना एजेंटों को मोबाइल फोन सहित सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गजट ले जाने पर पाबंदी रहेगी। लोगों को राउंड आधार पर मतगणना की जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए मतगणना स्थल के बाहर साउंड सिस्टम स्थापित किया गया है। साथ ही मीडिया कर्मियों की सुविधा के लिए मीडिया सेंटर भी स्थापित किया गया है।