मनोरंजन
15 अगस्त को रिलीज होगी अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’
दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ,15 अगस्त को रिलीज होगी। अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा: द राइज’ की जबरदस्त सफलता के बाद अब मेकर्स इसका सीक्वल पुष्पा 2 लेकर आ रहे हैं। मेकर्स ने ‘पुष्पा 2’ का नया पोस्टर लॉन्च किया है।
‘पुष्पा 2: द रूल’ का पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, 'पुष्पा राज का शासन शुरू होने में बस 200 दिन बाकी'। 15 अगस्त 2024 को दुनियाभर में होगी रिलीज। ‘पुष्पा: द राइज’ को सुकुमार ने लिखा और निर्देशित किया था। फिल्म के निर्देशक सुकुमार और अभिनेता अल्लू अर्जुन मई 2024 के अंत तक पुष्पा 2 की शूटिंग खत्म करने की कोशिश में हैं। कहा जा रहा है कि अभी भी फिल्म की लगभग 100 दिनों की शूटिंग बाकी है, जिसे खत्म करने के लिए टीम अगले 5 महीनों तक लगातार शूटिंग करेगी।