
‘अंबेडकर ने देश को संविधान देकर बड़ी सौगात दी’
टीम एक्शन इंडिया/गन्नौर
शहर में 132वीं डा. भीमराव अंबेडकर जयंती बड़े ही उत्साह के साथ मनाई गई। अंबेडकर जयंती संविधान चेतना मंच गन्नौर की ओर से एक भव्य शोभायात्रा शोभायात्रा में विभिन्न संगठनों से लोग जुड़े। डीजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा में भगवान बुद्ध व डॉ. अंबेडकर की कई आकर्षक झांकियां सजाई गई। गन्नौर गांव में भीमराव अंबेडकर चौपाल से शोभायात्रा श्याम प्रकाश किलसन, बबीता किलसन, डा. ओम सिंह, पुनमलता आदि के नेतृत्व में की शुरूआत की गई, जो मदरसे के सामने से, एमसी रोड, रेलवे रोड व गढ़ी केसरी से होते हुए अंबेडकर चौपाल में जय भीम-जय भारत के उद्घोष के साथ शोभायात्रा का समापन हुआ तथा प्रबुद्धजनों ने सभा स्थल पर विचार रखे। मन्नत ग्रुप आॅफ होटल्स के चेयरमैन एवं समाजसेवी देवेंद्र कादियान ने शोभायात्रा का रेलवे रोड पर जगह- जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया । कादियान ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर ने देश को संविधान देकर एक बहुत बड़ी सौगात दी। बाबा साहेब जन्म से ही प्रतिभा संपन्न थे। अंबेडकर एक दलित राजनीतिक नेता और एक समाज सुधारक होने के साथ-साथ भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार भी थे। कादियान ने कहा कि उसके जीवन का लक्ष्य जरूरतमंद लोगों की मदद करना है, इसको लेकर वह काम कर रहा है। श्याम प्रकाश किलसन ने कहा कि देश के अति पिछड़े नागारिकों एवं असहाय लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठाना है। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि युवा वर्ग नशे की लत का शिकार होने से बचें, खुद को काबिल बनाए। बबीता किलसन ने कहा कि एक अच्छा नागरिक ही समाज को सही दिशा प्रदान कर सकता है। इस अवसर पर श्याम सिंह कलशन, डा. ओमसिंह, पूनमलता, अधिवक्ता जितेंद्र रंगा, मनोज राठी, प्रदीप कुमार, पार्षद अजय सरोहा, टिंकू प्रधान, राकेश, रामफल, बलदेव, इंद्र, ओम आदि मौजूद रहे।