Home > अंतर्राष्ट्रीय > अमेरिका में कोरोना के 6 लाख से अधिक मामले दर्ज, 25000 से अधिक लोगों की मौत .
अमेरिका में कोरोना के 6 लाख से अधिक मामले दर्ज, 25000 से अधिक लोगों की मौत .

X
Action India15 April 2020 11:47 AM GMT
वॉशिंगटन । एएनएन (Action News Network)
अमेरिका में कोरोना महामारी से संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 602,989 हो गया है और 25,575 लोगों की मौत हो गई है।आंकड़ों के मुताबिक सबसे अधिक प्रभावित न्यूयॉर्क है। यहां पर 202,630 मामले दर्ज किए गए हैं और 10,834 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद न्यू जर्सी है जिसमें 68,824 माले दर्ज किए गए हैं और 2,805 लोगों की मौत हो गई है।
इनके अलावा मैसाचुसेट्स, मिशिगन, पेसिल्वेनिया, कैलिफोर्निया, इलिनोइस, लुइसियाना में 20,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के फैलने की शुरुआत चीन के वुहान शहर से हुई थी। अब यह विश्व के प्रमुख शहरों में फैल गया है। कई देशों में लॉकडाउन कर दिया गया है और लोगों से घरों में रहने का आग्रह किया गया है।
Next Story