अमेरिका: लॉस एंजेलिस में स्कूल के पास फायरिंग, एक बच्ची की मौत

X
Action India15 Nov 2019 5:28 AM GMT
लॉस एंजेल्स।एएनएन (Action News Network)
लॉस एंजेल्स के सेंट कलैरिटा में गुरुवार की सुबह सौग़ास हाई स्कूल में गोलीबारी में पांच बच्चे घायल हो गये। इनमें एक स्कूली बच्ची की मौत हो गई जबकि दो की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।गोलीबारी एक 15 वर्षीय बच्चे ने की जिसे पुलिस ने हेलीकाप्टर की मदद से गिरफ्तार कर लिया है।
Next Story