अमित सिंह की आॅल इंडिया 110 रेंक ने साबित की जेनिसिस की श्रेष्ठता
टीम एक्शन इंडिया
राजकुमार प्रिंस
करनाल। आईआईटी मुम्बई द्वारा आयोजित जेइइ-एडवांस 2024 का परिणाम घोषित किया गया। जेनिसिस क्लासिस का रिजल्ट हर बार की तरह इस बार भी सर्वश्रेष्ठ रहा। नीट के रिजल्ट के बाद जेइइ-एडवांस के परीक्षा परिणाम में भी जेनिसिस का शानदार प्रदर्शन रहा।
अमित सिंह ने आॅल इंडिया 110 रेंक, मंयक गुप्ता ने आॅल इंडिया 427 रेंक और कैटेगरी रेंक 36, मृत्युंजय श्रीवास्तव ने आॅल इंडिया 1326 रेंक, अनन्या ने आॅल इंडिया 2500 रेंक, षव कुमार ने आॅल इंडिया 3446 रेंक और कैटेगरी रेंक 624 रेंक, उमंग खत्री ने आॅल इंडिया 4371 रेंक, अनिरूध अग्रवाल 4633 रेंक, दिव्यांश कुमार 5719 रेंक और कैटेगरी 1135 रेंक, पलक ने आॅल इंडिया 6044 रेंक हासिल कर जेनिसिस और अपने अभिभावकों के लिए नए कीर्तिमान स्थापित किया। नीट की परीक्षा में 700 पार 6 विद्यार्थी के बाद जेइइ-एडवांस में ऐसा रिजल्ट सोने पे सुहागा वाला काम हो गया।
जेनिसिस क्लासिस पिछले 15 सालों से हर वर्ष बेहतर परीक्षा परिणाम देता आ रहा है। नीट, जेइइ-मेंस, जेइइ-एडवांस, एनडीए, सीयूईटी के साथ अन्य प्रतियोगी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करता आया है। जेनिसिस के 28 विद्यार्थियों ने जेइइ-एडवांस में किया क्वालिफाई, जिसमें अमित सिंह की सर्वश्रेष्ठ आॅल इंडिया रेंक 110 रही।