लाहौल के विकास में व्यय किये जा रहें है 54 करोड़ 24 लाख की धनराशि: सांसद प्रतिभा सिंह
लाहौल स्पीति में 142 करोड रुपए की 66 बहाव सिंचाई योजनाओं के जीर्णोद्धार हेतु बृहद कार्य योजना तैयार
टीम एक्शन इंडिउया/कुल्लू/श्याम कुल्वी
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के लाहौल व उदयपुर उपमंडल के विकासात्मक कार्यों पर 54 करोड 24 लाख की धनराशि इस वित्तीय वर्ष में खर्च की जा रही है जिससे लाहौल क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित बनाया जा रहा है। केलांग मुख्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए जनजातिय उपयोजना के तहत आवंटित धनराशि के तहत करवाए जा रहे विकासात्मक कार्यों की समीक्षा बैठक में सांसद प्रतिभा सिंह ने जानकारी देते हुए कहीं।विभाग बार विकास कार्यों की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि अधिकारी सडक बिजली पानी व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित बनाने के लिए विशेष प्राथमिकता रखें।
सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि जिला लाहौल स्पीति में 142 करोड रुपए की 66 बहाव सिंचाई योजनाओं के जीर्णोद्धार हेतु बृहद कार्य योजना तैयार की गई है जिसका जल्द ही धरातल पर किया क्रियान्वयन सुनिश्चित बनाया जाएगा और लोगों को कृषि व बागवानी के क्षेत्र में सिंचाई योजनाओं से जुड़ी मुश्किलों से जल्द ही निजात मिलेगी और यह भी कहा कि खांडीप सिंचाई कुहल से 16 गांव की किसान और बागवान लाभान्वित होंगे।
लोक निर्माण विभाग द्वारा करवाए जा रहे कार्यों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना के तृतीय चरण में लाहौल की 7 मुख्य सडकों के अपग्रेडेशन पर 83 करोड़ की डीपीआर तैयार कर स्वीकृति हेतु केंद्र सरकार को भेजी गई है।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार की फ्लैगशिप कार्यक्रम के तहत चयनित की गई योजनाओं को भी वह प्राथमिकता रखें और उन्हें जल्द से जल्द धरातल पर उतारने की प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित बनाएं।