अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला को लेकर महत्वपूर्ण बैठक संपन्न
हामिद
चंबा: अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेल को लेकर रविवार को महत्वपूर्ण बैठक विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें मिंजर मेला की विभिन्न गतिविधियों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला जो 28 जुलाई से 4 अगस्त तक चलेगा उसमें मेला के उद्घाटन अवसर पर महामहिम राज्यपाल तथा समापन पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुख्खु को निमंत्रण भेजा जाएगा। मिंजर मेला की शोभायात्रा में जिला से विभिन्न सांस्कृतिक समूह पारंपरिक वाद्य यंत्रों तथा देवी देवताओं की पलकियों अन्य सांस्कृतिक दल अखंड चंडी महल से शोभायात्रा शुरू कर मंजरी गार्डन में समाप्त होगी।
इस बीच निमंत्रण कार्ड तथा उसके डिजाइन हेतु पदम श्री विजय चंबल को अधिकृत किया गया है। संस्कृत संध्याओं में एक संध्या रात्रि 12 बजे तक होगी जबकि बाकी की साथ सांस्कृतिक संध्या के कार्यक्रम 10 बजे तक समाप्त होंगे। मिंजर मेला 2024 का थीम निर्धारण हेतु सुझाव लिया गया कि कचरा प्रबंधन कलीन चंबा ग्रीन चंबा तथा चलो चंबा इस बार के थीम होंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा द्वारा ष्नशा करने के तीन इनाम टीबी कैंसर और शमशान का सुझाव दिया गया।
इसके अलावा तह बाजारी, खेलों का आयोजन, प्रदर्शनी एवं रेडी फ ड़ी झूले इत्यादि के बारे में भी चर्चा की गई।
मेले के दौरान व्यापारिक गतिविधियों की अवधि 28 जुलाई से 11 अगस्त तक 15 दिनों के लिए प्रस्तावित की गई है। मेले के दौरान सफ ाई व्यवस्था के लिए अस्थाई शौचालय तथा बॉथरूमों के लिए पानी व्यवस्था के बारे में भी चर्चा की गई।
राजस्व बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक विज्ञापन सामग्री उपलब्ध करवाने तथा जल विद्युत परियोजनाओं से अधिक से अधिक सहायता राशि उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया गया।