दिल्ली

शकूरपुर वार्ड मेंआनंदवास जनकल्याण संघ व दिष्टि उत्थान ने फोर लेग्स स्टिक का किया वितरण

टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: त्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतगर्त शकूर पुर स्थित आनंदवास जनकल्याण सेवा परिषद व पश्चिम विहार स्थित दिष्टि उत्थान ट्रस्ट ने बुजुर्गों के बीच ईद का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का आयोजन शकूरपुर के एफ ब्लॉक स्थित शिवाजी पार्क में किया गया।

इस दौरान क्षेत्र के कई बुजुर्ग महिला-पुरूष भी उपस्थित रहे। इस मौके पर तोमर ने कहा कि बडे-बुजुर्गों की सेवा करने से पाप तो कटते ही है बल्कि हमारा धर्म व फर्ज भी है हमारे बडेÞ-बुजुर्गों की सेवा करना, तो वहीं इस नेक काम करने के लिए जितेंद्र तोमर ने दोनों संस्था की टीम के कार्यों की सराहना भी की।

संस्था के कई पदाधिकारी रहे मौजूद: इस कार्यक्रम के दौरान दिष्टि उत्थान ट्रस्ट से शालू दुग्गल, सपना मारवाह, नीलम सूरी,अनिता चोपड़ा, पी आर दास तो वहीं इसी के साथ ही आनंदवास जनकल्याण सेवा परिषद से महासचिव शाहिद कुरैशी, विनय कुमार, जयराम कोली, रजनी, लक्की खान, निसार सिद्दीकी, दीपक कुमार, सहबाज़ आलम सहित कई लोग मौजूद रहे।

नर सेवा नारायण सेवा से कम नहीं: कार्यक्रम के दौरान परिषद के महासचिव शाहीद कुरेशी ने कहा कि हमारी संस्था काफी सालों से लोगों की नि:शुल्क सहायता कर रही है।
उन्होंने कहा कि हम सभी को अपनी इच्छा शक्ति व अपने-अपने स्तर पर गरीब असहाय लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए, क्योंकि भगवान धनवान तो किसी को भी बना सकता लेकिन गरीब असहाय लोगों की मदद करने के लिए सभी को मौका नहीं देता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button