कुल्लू बच्चों से तैयार करवाया गया नाटक अंधेर नगरी
टीम एक्शन इंडिया/ कुल्लू/ श्याम कुल्वी
स्थानीय रंगमंच संस्था बहिरंग थिएटर ग्रुप जो कुल्लू तथा जनजातीय क्षेत्र लाहौल में रंगमंच की गतिविधियों को सक्रिय रूप से अंजाम देती आ रही है ने संगीत नाटक अकादमी दिल्ली के सहयोग से एक माह अवधि की रंगमंच की कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें कुल्लू स्थित बदाह गांव तथा आसपास के बच्चों ने भाग लिया। आरती ठाकुर के नेतृत्व में आयोजित की गई इस कार्यशाला में कुनाल, मेघना, मनदीप, राहुल, कृतिका, सोनिया, दिया, अनिकेत, सोना, पलक, तनीष, भावेष, राघव तथा चन्दू आदि 14 बच्चों ने भाग लिया। इस एक माह अवधि की कार्यशाला में बच्चों ने बॉडी मुबमेंट, स्पीच, वॉयस एक्सरसाईजिज, स्टोरी मेकिंग ंऔर स्टोरी टैलिंग, योगासन, प्राणयाम, स्वर व ताल आदि के बेसिक्स सीखे।
बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए इस कार्यशाला में बच्चों से भारतेन्दु हरिशचन्द्र द्वारा लिखित एक नाटक अंधेर नगरी भी तैयार करवाया गया। जिसके तीन जगह पर मंचन कर कार्यशाला का समापन किया जाएगा। पहला मंचन प्राथमिक पाठषाला कोलीबेहड़ के प्रांगण में 6 दिसंबर को और दूसरा मंचन 7 दिसम्बर प्राथमिक पाठषाला पिरड़ी के प्रांगण में तथा तीसरा मंचन 8 दिसम्बर को प्राथमिक पाठषाला बदाह के प्रांगण में किया जाएगा।