
अनिल खत्री बने भारतीय तैराकी संघ के र्निविरोध उपप्रधान
टीम एक्शन इंडिया/सिद्धार्थ राव,बहादुरगढ़
हरियाणा ओलम्पिक संघ के सहसचिव और बहादुरगढ़ के रहने वाले अनिल खत्री स्विमिंग फेडरेशन आॅफ इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट चुने गए हैं। चेन्नई में आयोजित चुनाव में अनिल खत्री को निर्विरोध तरीके से स्विमिंग फेडरेशन आॅफ इंडिया का प्रधान पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अनिल खत्री के इस पद पर चुने जाने से प्रदेश भर के स्विमिंग खेल के खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है। बहादुरगढ़ के एचएल सिटी क्षेत्र आॅल वेदर स्विमिंग पूल पर अनिल खत्री का स्विमर, कोच और अभिभावकों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया है। स्वमिंग फेडरेशन आॅफ इंडिया के नवनिर्वाचित उप प्रधान अनिल खत्री का कहना है कि वह स्विमिंग के खेल को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। अब हरियाणा में विदेशी कोच तैराकी के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे। न सिर्फ हरियाणा बल्कि देशभर के खिलाड़ियों को निखारने का काम किया जाएगा। अनिल खत्री का कहना है कि स्विमिंग के खेल में खिलाड़ियों के पदक जीतने की अपार संभावनाएं हैं। वे खुद भी इंटरनेशनल स्विमर रहे हैं। उन्होंने हरियाणा तैराकी संघ के प्रधान सांसद धर्मवीर सिंह का भी आभार जताया है। इतना ही नहीं उप प्रधान अनिल खत्री ने भारत सरकार द्वारा स्पोर्ट्स कोड लागू करने की भी सराहना की है।
जिसके तहत खेल फेडरेशन में खिलाड़ियों का 25 प्रतिशत कोटा तय किया गया है। अनिल खत्री ने बताया कि स्पोर्टस कोड की तरह विधानसभा और लोकसभा में भी खिलाड़ियों को प्रतिनिधित्व मिल रहा है जो खेलों के लिए अच्छी बात है। हम आपको बता दें कि अनिल खत्री हरियाणा ओलंपिक संघ के सह सचिव और हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव भी हैं। चेन्नई में आयोजित इस चुनाव में तमिलनाडु के आरएन जयप्रकाश स्विमिंग फेडरेशन आॅफ इंडिया के प्रधान चुने गए हैं । तो वहीं गुजरात के मोनल चौकसी को महासचिव का पद मिला है। इस अवसर पर अमित जून, स्विमिंग कोच पदम पाल, जहूर, दिनेश, सुरेश जून, दिनेश खत्री, राजेश सौलधा और तैराकी के खिलाड़ियों ने अनिल खत्री का जोरदार स्वागत किया है और आशा जताई कि आने वाले समय में हरियाणा प्रदेश के तैराक खेलों में उम्दा प्रदर्शन करेंगे।