
अन्य राज्यहरियाणा
महबूबा मुफ्ती के बयान पर अनिल विज का हमला, कहा- उग्रवाद का दे रही समर्थन
अंबाला
बीते दिन दिए महबूबा मुफ्ती के बयान पर 'गब्बर' हमलावर हो गए हैं। दरअसल महबूबा मुफ्ती ने बयान दिया था कि लाल किले पर जो धमाका हुआ है यह कश्मीर की आवाज है। इस पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने महबूबा मुफ्ती पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि अगर महबूबा मुफ्ती मुबारक लाल किले पर हुए आतंकी हमले पर इस तरह का बयान दे रही है तो वह उग्रवाद का समर्थन कर रही है। विज ने कहा ति इन्होंने पहले भी उग्रवाद का समर्थन किया है इसलिए वास्तव में यह उग्रवाद की मां है, जो इतनी बड़ी घटना को कश्मीर की आवाज बता रही है।
विज ने भड़कते हुए कहा कि इसका मतलब यह कश्मीर की आवाज सुनाने के लिए देश में जगह-जगह बम विस्फोट करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि मोहम्मद महबूबा मुफ्ती पूरी तरह से इस देश की भावनाओं के विरुद्ध बात कर रही है ।




