दिल्ली

‘दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में पशुपालक अपनाएं ब्राजील तकनीक’

करनाल/टीम एक्शन इंडिया।

हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि दुग्ध उत्पादन में बढ़ोतरी को लेकर हरियाणा में ब्राजील तकनीक को अपनाया जाएगा, ताकि यहां की पशु पालकों की आय में वृद्वि हो और गांव स्तर पर ही रोजगार उपलब्ध हो सके। हरियाणा सरकार ब्राजील तकनीक को अपनाने वाले पशुपालकों को प्रोत्साहित किया जाएगा और करोड़ों रुपए की परियोजना की शुरूआत करने लिए अनुदान राशि पर सहयोग दिया जाएगा।
कृषि मंत्री वीरवार को देर सांय गांव खेडीनरू में नरेन्द्र नरवाल की डेरी का अवलोकन करने के बाद उपस्थित गांववासियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने पशुपालकों का आहवान किया कि वे दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में ब्राजील पद्धति को अपनाएं और अपनी आमदनी के साधन में वृद्धि करें। उन्होंने कहा कि आज के समय में सभी युवाओं को सरकारी नौकरी मिलना मुश्किल है। ऐसे में किसानों को परम्परागत खेती को छोडकर कम लागत वाली फसलों को अपनाना होगा। इसके अलावा खेती के साथ-साथ पशुपालन को एक व्यवसाय के रूप में अपनाएं।
उन्होंने बताया कि पिछले दिनों उन्हें अधिकारियों व किसानों की टीम के साथ ब्राजील दौरा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और वहां की तकनीक को देखकर बहुत ही खुशी हुई। वहां के पशुपालक न केवल दूध को अपनी आमदनी का जरिया बनाए हुए है बल्कि अच्छी नस्ल की गाय व भैंस जो कि 60 से 70 लीटर दूध देती है, उनसे पैदा हुए कटडे व बछड़े को झोटे व सांड के रूप में तैयार करते हंै और उनका सीमन भी बेचते हैं। इस पद्धति से अच्छी नसल के सांड व झोटे के सीमन से अधिक मात्रा में दूध देने वाली कटडी व बछडियां पैदा होती है।
कृषि मंत्री ने कहा कि मछली पालन भी आमदनी का एक अच्छा साधन है। इसकी तरफ भी किसान भाइयों को अपने बच्चों को प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने बताया कि भिवानी जिले के अन्दर एक हजार युवाओं को जोडने़े का काम किया है और वे अच्छी खासी आमदनी ले रहे हैं। उनका लक्ष्य 10 हजार युवाओं को मछली पालन व्यवसाय से जोडऩा है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि हरियाणा सरकार द्वारा किसानों एवं पशुपालकों को तरह-तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं, ताकि किसान की आमदनी बढ़े, तरक्की करें। उन्होंने कहा कि बेमौसमी बारिस की वजह से किसानों की फसलों में जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई सरकार करेगी और एमएसपी के आधार पर ही किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा।
इस अवसर पर असंध के पूर्व विधायक सरदार बख्शीश सिंह विर्क, लाला लाजपत राय कृषि विश्वविद्यालय के वीसी डॉ. विनोद वर्मा, पशु विशेषज्ञ डॉ. नरेन्द्र जिन्दल, डीडी डॉ. आदित्य प्रताप डबास, पशुपालन विभाग के एसडीओ डॉ. नरेन्द्र, गांव के सरपंच विकास, जिला परिषद के पूर्व सदस्य बलवान सिंह, सुरेन्द्र नरवाल, देवेन्द्र नरवाल सहित काफी संख्या में ग्रामीण व पशुपालक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button