
अनिरुद्ध जगन्नाथ भारत मॉरीशस मैत्री संबंधो के विशिष्ट वास्तुकार थे
टीम एक्शन इंडिया
दलबीर मलिक
कुरुक्षेत्र : अगर भारत से हजारों किलोमीटर दूर बसे मॉरीशस को लघु भारत कहा जाता है तो इसका श्रेय मॉरीशस गणराज्य के पूर्व राष्ट्रपति सर अनिरुद्ध जगन्नाथ जैसे वहां के जन नेताओं को है। सर अनिरुद्ध जगन्नाथ भारत एवं मॉरीशस दोनों देशों के लोगों को सांस्कृतिक और भाषा के स्तर पर जोड़े रखने की जीवनपर्यंत कोशिशें की। सर अनिरुद्ध जगन्नाथ का वैदिक सनातन संस्कृति भारतीय जीवन मूल्यों से अगाध प्रेम था। सर अनिरुद्ध जगन्नाथ मॉरीशस के प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति दोनों ही पदों पर रहे थे।
यह विचार मातृभूमि सेवा मिशन के संस्थापक डा. श्रीप्रकाश मिश्र ने मॉरीशस गणराज्य के पूर्व राष्ट्रपति सर अनिरुद्ध जगन्नाथ की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर मातृभूमि शिक्षा मंदिर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये। कार्यक्रम का शुभारम्भ सर अनिरुद्ध जगन्नाथ के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन, माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन से हुआ।
मातृभूमि शिक्षा मंदिर के विद्यार्थियों ने सर अनिरुद्ध जगन्नाथ को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।डा. श्रीप्रकाश मिश्र ने सर अनिरुद्ध जगन्नाथ को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा मातृभूमि सेवा मिशन के सेवा कार्यो से उनका बहुत ही आत्मीय लगाव था और मातृभूमि सेवा मिशन के निमंत्रण पर कई भारत की यात्रा की। सर अनिरुद्ध जगन्नाथ द्वारा 16 दिसबर 2008 को एक भवन की आधारशिला रखी गई थी।
मिशन आयोजित 06 दिसम्बर 2009 उनका काशी में नागरिक अभिनन्दन किया गया और और उन्हें महामना की उपाधि से सम्मानित किया गया था। मॉरीशस गणराज्य के पूर्व राष्ट्रपति अपने देश के एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने देश में प्रत्येक स्तर पर एक निर्वाचित सदस्य के रूप में कार्य किया, उन्होंने पहली बार गांव और नगर पार्षद के रूप में कार्य किया। इसके बाद उन्होंने संसद सदस्य के रूप में कार्य किया। वास्तव में सर अनिरुद्ध जगन्नाथ भारत एवं भारतीयता के उपासक थे। वह एक बेमिशाल व्यक्तित्व के धनी थे। कार्यक्रम का समापन शांति पाठ से हुआ। कार्यक्रम में आश्रम के विद्यार्थी, सदस्य एवं अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।




