अंकुश ने जूनियर कटैगरी मैन फिजिक्स में प्रतिभा का लोहा मनवाया
टीम एक्शन इंडिया
समालखा: बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा आयोजित आॅल ओवर इंडिया से मिस्टर एंड मिस इंडिया बॉडीबिल्डिंग कंपटीशन में समालखा के अंतर्गत नेशनल हाईवे 44 स्थित महादेव फिटनेस जिम से अंकुश बैनिवाल ने जूनियर कटैगरी मैन फिजिक्स में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए देश भर से आए हुए करीब 150 खिलाड़ियों को पछाड़कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
साथ ही साहिल छौक्कर ने भी मैन फिजिक्स में गोल्ड मेडल जीतकर अपने शहर, अपने माता-पिता सहित अपने कोच का मान बढ़ाया है। इस सफलता से परिजनों और नगरवासियों में खुशी की लहर है। सोमवार को जिम में आने पर दोनो प्रतिभागियों का पैसों के हार व फूलमालाओं से पुष्प वर्षा कर नगद इनाम देते हुए जोरदार स्वागत किया।
महादेव जिम से कोच राहुल व चैयरमैन अर्जुन कुहाड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली के शाह आॅडिटोरियम में बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित मिस्टर एंड मिस इंडिया बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में देश भर से करीब 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें महादेव जिम से दो खिलाड़ियों अंकुश बैनिवाल और साहिल छौक्कर ने हिस्सा लिया था।
जिन्होंने प्रतियोगिता में बेहतरीन शरीर फिटनेस का प्रदर्शन करते हुए अलग-अलग कैटेगरी में 5 मेडल जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर , अपने कोच और माता पिता का मान बढ़ाया है। जहां अंकुश बेनीवाल ने जूनियर कैटिगरी मैन फिजिक्स में गोल्ड मेडल, सीनियर मैन में सिल्वर मेडल सहित जूनियर बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल के साथ तीन मेडल जीते है। वही गांव किवाना निवासी साहिल छौक्कर ने मैन फिजिक्स में गोल्ड मेडल और बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल के साथ दो मेडल अपने नाम किए।
दोनों खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच और अपने माता-पिता को दिया है। अंकुश बैनिवाल व साहिल छौक्कर ने बताया कि समय-समय पर कोच वह माता-पिता का मार्गदर्शन मिलता रहा है।