पेंशन बहाली संघर्ष समिति का ऐलान, दो जून से शुरू करेंगे संकल्प यात्रा
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार पर ओल्ड पेंशन बहाली के नाम पर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए पेंशन बहाली संघर्ष समिति ने दो जून से प्रदेश में ओपीएस संकल्प यात्रा निकालने का ऐलान किया है. यह यात्रा प्रदेश के सभी जिलों में जाएगी. पेंशन बहाली संघर्ष समिति के अध्यक्ष बिजेंद्र धारीवाल ने शनिवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश के लाखों कर्मचारी ओल्ड पेंशन योजना के लिए संघर्ष कर रहे हैं. 19 फरवरी को पंचकूला में रैली के दौरान मुख्यमंत्री ने अपने प्रधान सचिव, मुख्य सचिव तथा वित्त सचिव को शामिल कर एक कमेटी का गठन किया था. इस कमेटी ने संघर्ष समिति के साथ तीन मार्च को बैठक की. जिसमें समिति द्वारा अपने तर्क रखे गए. इसके बाद ओल्ड पेंशन बहाली करना तो दूर सरकार की कमेटी ने आजतक कोई बैठक नहीं की है.
उन्होंने कहा कि ओल्ड पेंशन बहाली के लिए सरकार को किसी तरह से भी संविधान में संशोधन की जरूरत नहीं है. सरकार ने कमेटी का गठन मुद्दे को लंबा खींचने के लिए किया है. 16 अप्रैल को प्रदेश भर में प्रदर्शन किए गए. अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर संघर्ष समिति ने दो जून से ओपीएस संकल्प यात्रा निकालने का फैसला किया है.
धारीवाल के अनुसार दो जून को यह यात्रा नांगल चौधरी से शुरू की जाएगी. संकल्प यात्रा रेवाड़ी, पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम,झज्जर, रोहतक, चरखी-दादरी, भिवनी, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, कैथल, जींद, सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र, युमुनानगर, अंबाला होते हुए 22 जून को पंचकूला पहुंचेगी. इसके बाद 23 जून को चंडीगढ़ में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात करके उन्हें ज्ञापन दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि साइकिल यात्रा में प्रदेश के सभी हिस्सों से कर्मचारी शामिल होंगे. वहीं कई कर्मचारी संगठन व सामाजिक संगठन भी इसके समर्थन में आ गए हैं.