नव श्री मानव धर्म रामलीला कमेटी की हुई वार्षिक बैठक
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: आगामी रामलीला मंचन को लेकर विभिन्न रामलीला कमेटियों ने रामलीला से पूर्व बैठको का आयोजन करना आरंम्भ कर दिया है, इसके साथ अपनी-अपनी परियोजनाओं पर काम करना शुरू कर दिया है।
इसी कडी में मॉडल टाउन क्षेत्र के अंतगर्त आने वाले डेरावाल नगर की नव श्री मानव धर्म रामलीला कमेटी की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र से नवर्निवाचित सांसद प्रवीण खंडेलवाल, रामलीला के मुख्य संरक्षक व उत्तर पूर्वी लोकसभा सांसद मनोज तिवारी इस बैठक में मुख्य रूप से शामिल रहे, इसके अतिरिक्त भारी संख्या में कमेटी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
इस दौरान नव श्री मानव धर्म रामलीला कमेटी की उपाध्यक्ष संजना ने बताया कि इस बार रामलीला का मंचन बहुत ही विशाल व भव्य होने वाला है, इसके साथ ही हमारी कमेटी इस बार और अधिक इंप्रुवमेंट करके इस रामलीला को राष्टÑीय स्तर तक ले जाया जाएगा।
इस दौरान भारी संख्या में रामलीला कमेटी के सदस्यों ने इस बैठक में हिस्सा लिया और यह प्रण किया कि इस रामलीला को देश की सबसे सुंदर और भव्य रामलीला बनाना है। इस मौके पर कमेटी के प्रधान व निगम पार्षद विकेश सेठी, चेयरमैन अंखिल सिंघल, कमल गुप्ता वाइस चेयरमैन, वरिष्ठ संरक्षक बिन्नी गोयल, वरिष्ठ संरक्षक सुभाष मक्कड़, पृथ्वी, जोगी राम जैन, निर्भय नरूला, अंकूश विज सहित कई पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।