
दिल्ली
रोड़ पर अधेरा होने से असामाजिक हावी: सत्यपाल शर्मा
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: जागरूक उपभोक्ता मंच के महामंत्री सत्यपाल शर्मा ने बताया कि शालीमार बाग के केला गोदाम रोड़ तथा उद्यम सिंह मार्ग पर अधिकांश रोड़ों की लाईटस बंद पड़ी है।
जिसके फलस्वरूप असामाजिक तत्वों द्वारा चोरी व लूटपाट का अंदेशा बना रहता है। स्थानीय निवासियों द्वारा इस संबंध में पीडब्ल्यूडी व टीपीडीडीएच में शिकायत दर्ज भी करवाई गई मगर 15 दिन बीत जाने पर भी स्थिति जस की तस ही है। उन्होंने बताया कि असामाजिक तत्वों द्वारा बिजली के पोल्स की तारें काट दी गई है। हमारी प्रशासन से मांग है कि लाइटें पूरी तरह से चालू की जाये और पुलिस अपनी पट्रोलिंग बढ़ाये।




