
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन गन्नौर इकाई को सौंपे नियुक्ति पत्र
गन्नौर। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की माता मनसा देवी गौधाम पंचकूला में हुई बैठक में गन्नौर के तीन पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिए गए। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्टÑीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग, राष्टÑीय संगठन मंत्री दीपचंद अग्रवाल ने पदाधिकारियों को दिए।
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन गन्नौर इकाई के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, महामंत्री संदीप सिंघल, कोषाध्यक्ष कृष्ण जिंदल व युवा इकाई से अध्यक्ष डॉक्टर राकेश जैन, महामंत्री वरुण जैन पार्षद, कोषाध्यक्ष श्वेत मित्तल महिला इकाई की अध्यक्ष प्रिया जिंदल, महामंत्री मनीषा जैन व सीमा गोयल को कोषाध्यक्ष चुना गया।
गन्नौर इकाई के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि जिसमें गोपाल शरण गर्ग व राष्टÑीय संगठन मंत्री दीपचंद अग्रवाल ने हरियाणा प्रदेश कार्यकारिणी एवं सभी जिलों की इकाइयों का कार्यकाल दो साल के लिए बढ़ाने की घोषणा की। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता व भजन सम्राट कन्हैया मित्तल का विशेष आशीर्वाद मिला। उन्होंने बताया कि 2 अगस्त से 14 अगस्त तक पैदल झंडा यात्रा का कार्यक्रम तय किया गया, जिसकी अगवाई कन्हैया मित्तल करेंगे यह पदयात्रा चंडीगढ़ से अग्रोहा धाम पहुंचेगी।