अन्य राज्यमध्य प्रदेश
ग्राम पंचायत तियारा कैम्हाडाड में कोटेदार की मनमानी, सैकड़ो हितग्राहियों को कई महीनो से नहीं मिला राशन
सिंगरौली
ग्राम पंचायत तियरा कैम्हाडाड शासकीय उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन द्वारा राशन कार्ड धारी को लगभग चार महीना से राशन गल्ला नहीं दिए जाने के कारण हितग्राहियों द्वारा कल जमकर विरोध किया हितग्राहियों का कहना था कि कोटेदार द्वारा मशीन में फिंगरप्रिंट हर माह लगवा लिया जाता है और राशन नहीं दिय जाता है सभी हितग्राहियों ने पंचनामा बनाकर के कलेक्टर सिंगरौली से शिकायत करने की बात कही गई.