खेल-खिलाड़ी

तीरंदाज धीरज और अंकिता की मिश्रित भारतीय जोड़ी एतिहासिक उपलब्धि से खुश, पदक हारने से दुखी

पेरिस
भारत के धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भकत की मिश्रित तीरंदाजी जोड़ी यहां पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक के मैच में अमेरिकी जोड़ी से हारकर पदक से चूक गई जिसके बाद उन्होंने कहा कि पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचना ऐतिहासिक था लेकिन पदक से चूकना निराशाजनक रहा।

जब धीरज और अंकिता की मिश्रित टीम जोड़ी ने नौ ओलंपिक में पहली बार अंतिम चार में प्रवेश किया तो भारत ने तीरंदाजी में यह एतिहासिक उपलब्धि हासिल की। लेकिन दक्षिण कोरियाई जोड़ी से हारने के बाद यह जोड़ी कांस्य पदक के प्लेऑफ में पहुंची जिसमें उन्हें अमेरिका से हार का सामना करना पड़ा।

धीरज ने कहा, ‘‘निश्चित रूप से जब आप चौथे स्थान पर होते हैं तो पदक से बस एक कदम पीछे होते हैं। यह बहुत दुखद लगता है।। लेकिन हम एक तरह से यह भी सोच रहे हैं कि हम अभी तक चौथे स्थान तक भी नहीं पहुंचे थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मतलब है कि हम कभी शीर्ष चार में भी नहीं पहुंचे थे तो यह हमारे लिए अच्छी बात है कि हम पिछले कुछ ओलंपिक से सुधार कर रहे हैं। और चाहे वह मिश्रित टीम स्पर्धा हो, टीम स्पर्धा हो, व्यक्तिगत स्पर्धा हो, हम सभी ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया।’’

हांग्झोउ एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने वाली पुरुष रिकर्व टीम के सदस्य 22 वर्षीय धीरज ने कहा, ‘‘भले ही यह ओलंपिक सभी के लिए बहुत अलग मंच हो लेकिन हमने वैसा ही प्रदर्शन किया जैसा हम आमतौर पर विश्व कप में करते हैं। इस बार पदक जीतने में हमारी कमी रही। निश्चित रूप से हम अपनी कमियों पर काम करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह हार बहुत दर्दनाक है, लेकिन यह हमें अंदर से मजबूत करेगी।’’

अंकिता ने कहा कि हालांकि वह दबाव संभालने में सफल रहीं लेकिन हवा के कारण टीम पदक से चूक गई। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने थोड़ा दबाव लिया। जैसे जैसे हम आगे बढ़ रहे थे, मैं पदक की उम्मीद लगाये थी। इसलिये थोड़ा दबाव था। थोड़ी हवा भी चल रही थी जिससे मैं खुद को नियंत्रित नहीं कर सकी।’’ उन्होंने कहा कि वह खुश भी हैं और दुखी भी क्योंकि इतिहास में पहली बार उन्होंने अंतिम चार में जगह बनाई लेकिन पदक से चूक गये।

खेलों के अनुभव पर अंकिता ने कहा, ‘‘मैं बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं क्योंकि हम पहली बार यहां तक पहुंचे। मुझे थोड़ा दुख भी हो रहा है। कि हम यहां तक पहुंचने के बावजूद भी पदक नहीं जीत पाए। लेकिन यह अच्छा है कि हम धीरे धीरे सुधार कर रहे हैं। और हम भविष्य में और भी बेहतर करेंगे।’’

एथलेटिक्स : भारत की अंकिता और पारूल महिलाओं की 5000 मीटर रेस में 20वें और 14वें स्थान पर

 भारत की अंकिता और पारूल चौधरी पेरिस ओलंपिक की एथलेटिक्स स्पर्धा में महिलाओं की 5000 मीटर रेस में क्रमश: 20वें और 14वें स्थान पर रहकर फाइनल के लिये क्वालीफाई नहीं कर सकीं। अंकिता ने हीट वन में 16 : 19. 38 का समय निकाला और वह आखिरी स्थान पर रही। वहीं पारूल ने सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 15 : 10.68 का समय निकाला लेकिन 20 धावकों में 14वें स्थान पर रही। दोनों हीट से शीर्ष आठ आठ ने फाइनल के लिये क्वालीफाई किया।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button