बिहटा में स्कॉर्पियो व कार से 158 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद

बिहटा। एएनएन (Action News Network)
सूबे में शराबबंदी के बाद भी कारोबारी नहीं मान रहे ।पुलिस लगातार शराब के खिलाफ धर-पकड़ अभियान चला रही है।इसके तहत पुलिस ने रविवार को बिहटा के शिवशक्ति नगर से स्कार्पियो व टाटा इंडिका कार से 158 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर कारोबारी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार कारोबारी बिहटा के शिवशक्ति नगर है जिसका नाम सच्चिदानंद कुमार है।थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शिवशक्ति नगर में शराब की बड़ी खेप सप्लाई के लिये लायी गयी थी ।त्वरित कार्रवाई कर कारोबारी सच्चिदानंद कुमार के घर पर लगए उजले रंग के स्कॉर्पियो व टाटा इंडिका कार में बोर में छुपाकर रखी गयी 156 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी तथा गाड़ी मालिक व शराब के कारोबारी सच्चिदानंद कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।
बरामद शराब डब्लू ब्लू 750 एमएल की 22 बोतल,कैसिनो प्राइड 750 एमएल की 40 तथा 375 एमएल की 37 बोतल, ओल्ड प्रोफेसर के 750 एमएल की 15 बोतल तथा इम्पीरियल ब्लू के 375 एमएल की 44 बोतल है।बरामद शराब की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये है।रविवार को गिरफ्तार कारोबारी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।