Home > अन्य राज्य > जम्मू-कश्मीर > आर्य समाज कठुआ इकाई द्वारा कोरोना वीर योद्धाओं को सम्मानित किया गया
आर्य समाज कठुआ इकाई द्वारा कोरोना वीर योद्धाओं को सम्मानित किया गया

X
Action India21 April 2020 12:22 PM GMT
कठुआ । एएनएन (Action News Network)
आर्य समाज कठुआ इकाई के जिला अध्यक्ष विशन भारती द्वारा कोरोना वायरस वीर योद्धाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बिशन भारती के साथ ज्ञान सिंह पठानिया सहित अन्य कई सदस्य मौजूद रहे उन्होंने एसएचओ वुमेन सेल सहित अन्य पुलिसकर्मियों को फूलों के हार पहनाऐ और गले में वस्त्र पहनाकर उनका अभिनंदन किया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए बिशन भारती ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के साथ जिले के पुलिसकर्मी दिन रात लोगों की सुरक्षा में लगे हुए हैं। इसलिए हमारा भी दायित्व बनता है कि इन लोगों को सम्मानित कर इनका मनोबल बढ़ाया जाए। वही एसएचओ वुमन सेल संजीवन ज्योति ने कठुआ के लोगों से अपील की है कि सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखिए और लाॅकडाउन का पालन करें।
Next Story