जयहिंद के आवाज उठाते ही लोगो की समस्या दूर करने पहुंचा प्रशासन
टीम एक्शन इंडिया
रोहतक: बीते शनिवार पानी और सीवरेज की समस्या से परेशान पुरुष व महिलाएं अपनी समस्याओं को लेकर जयहिंद के तंबू में पहुंचे थे जिसके बाद अगले ही दिन रविवार को जयहिंद कॉलोनी में पहुंचे जहा उन्होंने देखा की सीवरेज के पानी व टूटी हुई गली से लोग किस तरह परेशान है।
जयहिंद ने विधायक, पूर्व विधायक व प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा था की अगर यहां कल तक काम शुरू नही हुआ तो वे सभी कॉलोनी निवासियों के साथ सारा कूड़ाझ्रकर्कट बुलडोजर, ट्रैक्टरझ्रट्रॉलियों में भरकर उनके घर के बाहर लेकर जाएंगे। जिसके बाद प्रशासन ने बुलडोजर व ट्रॉलियों से सारा गंद उठाने का काम तुरंत वहां काम शुरू कर दिया।
गौर करने योग्य बात हैं जब शनिवार को कॉलोनी निवासी जयहिंद के पास तम्बू में पहुंचे थे तो जयहिंद ने सबके सामने रोहतक के डीसी साहब के पास फोन कर भी समस्या से अवगत कराया था जिस पर डीसी साहब ने सोमवार तक का आश्वासन दिया था।
वही जयहिंद के द्वारा जब स्वय कॉलोनी वासियों की समस्या को जानने के लिए सड़क पर उतरकर उनके पास पहुंचे तो प्रशासन के कान खड़े हो गए और प्रशासन ने तुरंत प्रभाव से कॉलोनी वासियों की समस्या को दूर करने की शुरूवात कर दी जिसके बाद महाबीर कॉलोनी वासियों को राहत की कुछ सांस मिली जब से जयहिंद ने नगर निगम रोहतक में शामिल महाबीर कालोनी वासियों की आवाज उठाई हैं।
प्रशासन के साथ साथ नेताओ का भी दौरा कॉलोनी वासियों के पास शुरू हो गया हैं जनता ने भी दबी जुबान में कहना शुरू कर दिया हैं की जयहिंद ने आकर हमारी समस्या उठाई हैं तो अब नेता लोग हमारे पास आकर अपने नंबर क्यों बना रहे है जबकि हम पहले सभी नेता, विधायको के पास धक्के खा खाकर परेशान हो चुके थे